Weather Update : हिमाचल से लेकर बिहार तक 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Webdunia
रविवार, 20 अगस्त 2023 (09:48 IST)
Weather Update : हिमाचल प्रदेश, यूपी, बिहार, मध्‍यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत देश के 25 राज्यों में आज बारिश की संभावना है। 
 
हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट : स्थानीय मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों में अचानक बाढ़ आने का खतरा है।
 
हिमाचल प्रदेश के शिमला में शिव मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद होने के बाद राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो गई। 
 
सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और होम गार्ड द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में भूस्खलन के मलबे से शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर के मलबे में कम से कम तीन लोगों के अब भी दबे होने की आशंका है। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा आज बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे।
 
पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम : पंजाब में कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम हो जाने के बावजूद NDRF, सेना और BSF के दलों का बचाव और राहत अभियान जारी है।
 
पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, कपूरथला, रूपनगर, फिरोजपुर, फाजिल्का सहित जिलों के लगभग 150 गांव प्रभावित हुए हैं।
 
दोनों जलाशयों में मौजूद अतिरिक्त पानी को 14 अगस्त को छोड़े जाने के बाद से ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया था जिससे निचले इलाकों और नदियों के तटों के पास स्थित इलाकों में बाढ़ आ गई थी। फिरोजपुर में सतलज नदी के पास स्थित कई गांव जलमग्न हैं।
 
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश : राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली और इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के कारण दिल्ली में नजफगढ़ के फिरनी रोड, बहादुरगढ़ रोड, पटपड़गंज, वसंत कुंज, मुंडका और बदरपुर सहित कई इलाकों में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित रहा।
 
अरुणाचल में भारी बारिश से भूस्खलन : अरुणाचल प्रदेश में गत कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से कई जिलों से सड़क संपर्क टूट गया है। भूस्खलन की वजह से निचले सियांग जिले के सिजी में अकाजान-लिकाबाली-आलो सड़क बाधित हो गई है। यहां कई वाहन गत कई दिनों से फंसे हुए हैं। भारी बारिश की वजह से काम में बाधा आ रही है क्योंकि अब भी भूस्खलन हो रहा है।
 
आज इन राज्यों में बरसेगा पानी : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मराठवाड़ा, पूर्वी राजस्थान और तेलंगाना, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तरी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में एक या दो तीव्र दौर के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी गुजरात और मराठवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सुप्रीम कोर्ट की विजय शाह को फटकार, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

त्राल में 3 लश्‍कर आतंकी ढेर, पिछले साल पकड़ा था आतंकवाद का रास्‍ता

क्या सुप्रीम कोर्ट तय कर सकता है बिल की डेडलाइन, राष्‍ट्रपति ने पूछे 14 सवाल

TRF के खिलाफ एक्शन में भारत, UNSC में दिए आतंकी संगठन के खिलाफ सबूत

मेक्सिको में लाइवस्ट्रीम के दौरान इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या

अगला लेख