हिमाचल में बर्फबारी, राजस्थान में बारिश, जानिए देश में कैसा रहेगा मौसम?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (08:18 IST)
Weather update : हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आगामी रविवार और सोमवार को भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 18 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी, वज्रपात व ओलावृष्टि होगी। हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट : मौसम कार्यालय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश/बर्फबारी और मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि, तेज हवाएं चलने की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 
मौसम कार्यालय के मुताबिक 20 और 21 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश/बर्फबारी और तूफान की भविष्यवाणी की गई है। इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी की गई है।
 
निवार रात पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हिमालय के प्रभावित होने की वजह से निचले इलाकों में इस अवधि में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश, मध्य और ऊंची पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
 
अधिकांश स्थानों पर शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार से 10 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। जनजातीय किन्नौर के कल्पा और केलोंग, लाहौल-स्पीति जिलों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से क्रमश: 10 और 6 डिग्री अधिक है।
 
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ : मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में अगले हफ्ते फिर हल्की बारिश हो सकती है। 19-20 फरवरी को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
 
बीते 24 घंटे में राज्य में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.8 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, सीकर में 7.4 डिग्री, चुरू में 8.6 डिग्री व सिरोही में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
अगले 24 घंटों में देश में कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर, 17 से 22 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक रूप से भारी बारिश, बर्फबारी के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है।
 
18 से 20 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 19 और 20 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से माध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है।
 
19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में, 19 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी के बीच और उत्तरी राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
19 से 20 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ आंधी और बिजली गिर सकती है। सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

फ्लैट में नर्सरी बनाकर पैदा हो रहा था अवैध गांजा, OTT और फिल्मों से सीखा गांजा उगाना

LIVE: सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

Indore news : इंदौर में 6 मंजिला इमारत में आग लगी, 15 लोग बचाए गए

RG Kar rape murder case: निचली अदालत में 2 प्रत्यक्षदर्शियों ने दी गवाही, बंद कमरे में शुरू हुई सुनवाई

अगला लेख
More