नई दिल्ली। दिल्ली मंगलवार को हुई बारिश के बाद मौसम अब ठंडा हो गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह से बने घने बादल दिनभर छाए रहेंगे। अगले 3 से 4 दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना है। लगातार तीसरे दिन गुजरात में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। आनन-फानन में 1000 से अधिक लोगों को जलमग्न इलाके से बाहर निकाला गया। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 10-11 जुलाई को भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में 25 जून को ही मानूसन की दस्तक के बावजूद यहां झमाझम बारिश नहीं हुई। आज मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सुबह से बने घने बादल दिनभर छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं। इससे पहले मंगलवार को तेज हवा के साथ मानसून की रिमझिम फुहारों ने उमसभरी गर्मी से राहत तो दी, लेकिन झमाझम बारिश नहीं हुई।
मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गुजरात में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। आनन-फानन में 1000 से अधिक लोगों को जलमग्न इलाके से बाहर निकाला गया। बाढ़ प्रभावित असम में भी बारिश हुई। असम के धेमाजी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश के कारण पूरे राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।
महाराष्ट्र में अगले दिन रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है। नवी मुंबई के जुईनगर में भीषण बारिश की वजह से जलजमाव का संकट पैदा हो गया। हरियाणा और पंजाब में मौसम सुहावना बना रहा, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश हुई, वहीं हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश देखी गई। हरियाणा और पंजाब में मौसम की स्थिति सामान्य रही।
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई और 10-11 जुलाई को भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर, जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है।