उत्तराखंड में मौसम का कहर, फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा, अभी और आएगी तबाही

Webdunia
बुधवार, 12 जुलाई 2023 (11:10 IST)
उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा बुधवार को रोक दी गई। मौसम विभाग ने अभी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हुए लैंडस्लाइड के कारण सड़कें टूट गई हैं। कई मार्ग बंद हो गए हैं। जनजीवन और यातायात अवरोध है। उधर हिमाचल में भी कमोबेश यही हालात है। मनानी में कई पर्यटकों के फंसे होने की खबर है। यहां कई वाहनों का जाम लगा हुआ है।
<

Pray for #HimachalPradesh #HimachalPradesh#HimachalFloods #Himachalrain #himachalflood #HimachalWeather #HimachalPradeshRains #HimachalNews #himachal pic.twitter.com/b1xHunuvVK

— Arshad Ali (@Arshadali_IND) July 10, 2023 >अभी और होगी भारी बारिश : वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में केदारनाथ यात्रा को फिर से रोकने का फैसला किया गया है। लगातार खराब मौसम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। बारिश के कारण 4 राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं।

मंदाकिनी और अलकनंदा उफान पर : अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को 12 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तराखंड और आसपास के इलाके व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है।

सरकार अलर्ट मोड पर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राज्य में किए गए एहतियाती इंतजामों के बारे में बात करते हुए सीएम धामी ने कहा, ‘यहां हर साल मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन होता है और नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है। हम पूरी तरह से प्रभावित हैं। सभी जिला प्रशासन के अधिकारी और हमारे आपदा प्रबंधन के लोग अपना काम कर रहे हैं। उन सभी को किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है।

4 चार जिलों रेड अलर्ट : एनडीआरएफ, सेना और पीडब्ल्यूडी विभाग किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में लोगों की मदद के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं। मंगलवार को उत्तराखंड के गंगनानी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बाजार और घरों में पानी : बाजार और घरों में पानी जमा हो जाने से अब नागरिकों को खाने पीने की भी दिक्कत होने लगी है। यही हालात पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी बनी हुई है। कई सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है। नेशनल हाइवे बंद हैं।
Edited by Navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

फिर टली ISS से सुनीता विलियम्स की वापसी, आखिरी मौके पर स्थगित हुआ नासा का वापसी मिशन

AI का घिनौना खेल, मुस्लिम महिलाओं की अश्लील तस्वीरों की बाढ़, कौन है इसके पीछे?

LIVE: फिर टली सुनीता विलियम्स की वापसी, 9 महीने से ISS पर फंसी हैं एस्ट्रोनॉट

रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 87.22 प्रति डॉलर पर

मप्र के बजट को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, Budget को बताया खोखले वादों से भरा

अगला लेख
More