Weather Prediction : फिर बदला मौसम का मिजाज, 3 दिन बारिश और ओले गिरने के आसार

Webdunia
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (11:20 IST)
आज पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने आज के अलावा शनिवार और रविवार को भी हल्की बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी फिर से करवट ले सकता है। इस बीच 3 दिन तक हल्की बारिश व ओले गिरने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम से मौसम में बदलाव की संभावना है। शनिवार को प्रदेश में कई जगह बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्र में 2500 मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी के आसार हैं। निचले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इससे ठंड में इजाफा होगा। हालांकि सोमवार से मौसम साफ रहेगा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज सुबह से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश शुरू हो जाएगी। बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। राजस्थान के उत्तरी जिलों और पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में कल दोपहर से गरज के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है।

29 फरवरी की सुबह से दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है तथा 1 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में भी बारिश देखने को मिलेगी। 1 मार्च से बारिश की गतिविधियां पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से कम होना शुरू हो जाएंगी, जबकि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर 1 मार्च को भी बारिश जारी रह सकती है।

2 मार्च से समूचे उत्तर-पश्चिम भारत से मौसम साफ होने लगेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में इसी दौरान बारिश शुरू हो जाएगी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 1 मार्च तक रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी के फोटो के साथ लगाया पाक जनरल आसीम मुनीर का चेहरा, ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों के बीच छिड़ा वार

पकड़े जाने पर क्यों पराया हो जाता है अपना जासूस? क्या है जासूसों पर सरकारों का 'नो कमेंट' नियम!

राज्य शासन की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का मुख्‍यमंत्री ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सराफा बाजार में मंत्रियों संग उठाया व्यंजनों का लुत्फ

इंदौर के प्राणी उद्यान में नर किंग कोबरा छोड़ा गया

अगला लेख