Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गुजरात में पानी ही पानी, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात (फोटो)

हमें फॉलो करें गुजरात में पानी ही पानी, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात (फोटो)
, सोमवार, 6 जुलाई 2020 (20:07 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में भारी बारिश से चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। द्वारका के खंभालिया में रविवार को मात्र 2 घंटे में 12 इंच पानी बरस गया। इसी तरह राजकोट में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा।

गुजरात के ज्यादातर जिलों में जबरदस्त बारिश दौर जारी रहा। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र के साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

सावन के पहले सोमवार को गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी रहा। राहत तथा बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। बारिश की तीव्रता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तहसील में 434 मिमी बरसात दर्ज की गई।
webdunia

इसी तरह सौराष्ट्र क्षेत्र के पोरबंदर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जिलों के साथ-साथ दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में भी दिनभर बारिश होती रही। गुजरात के मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 3 दिनों के दौरान सौराष्ट्र और उत्तर व दक्षिण गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है।
webdunia

रविवार को बिजली गिरने से सुरेंद्रनगर जिले में एक किसान की मौत हो गई जबकि राजकोट के नजदीक खोखरदर नदी के बहाव में एक पिकअप वैन बह गई, इसमें तीन लोग सवार थे। इसके अलावा, कोडिनार में 8 इंच, सुतपाड़ा, विसावदर और मालियाहटिना में 4-4 इंच बारिश हुई, जबकि खंभात और गिर में 3 इंच बारिश हुई।
webdunia

अमरेली के जाफराबाद में दो घंटे में सबसे अधिक दो इंच, जामनगर के कलावाद में दो इंच और कच्छ के भचाऊ में एक इंच से अधिक बारिश हुई। भावनगर शहर और जिले में धीमी बारिश भी हुई है। महुवा, तलजा, अलंग, घोघा सहित जिले के तालुका केंद्रों में सुबह से ही बूंदाबांदी दर्ज की गई। नवसारी में भी अच्छी बारिश के कारण जिले में पूर्णा, कावेरी और अंबिका नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
webdunia

दूसरी ओर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अहमदाबाद केंद्र ने अगले तीन दिनों के दौरान सौराष्ट्र, उत्तर और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

जानकारी के मुताबिक गुजरात के खंभालिया में 19.1 इंच, कल्याणपुर 13.9 इंच, द्वारका 10.7 इंच, राणावाव 10.6 इंच, पोरबंदर 10.5 इंच, कुटियाना 8.2 इंच, विसावदर 7.9 इंच, मेंडार्दा 7.6 इंच, केशोद 7 इंच बारिश दर्ज की गई। इसी तरह अन्य इलाकों में भी अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छंटनी से उद्धव चिंतित, कहा- पटरी पर लौट रहा है व्यवसाय