Weather update : मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 16 जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
सोमवार, 26 अगस्त 2019 (11:00 IST)
दिल्‍ली में सोमवार को भी बारिश के आसार हैं। यहां आसपास के इलाकों में यह बारिश ज्यादातर हल्की ही रहेगी, तो कहीं-कहीं बारिश झमाझम भी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को मध्‍य प्रदेश के 16 जिलों में भारी बरसात होने की संभावना व्‍यक्‍त की है। इस तरह देश के अधिकांश हिस्‍सों में बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है।

खबरों के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश के आज और कल राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन में भारी बरसात होने की संभावना है। दूसरी ओर आज दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं। यहां आसपास के इलाकों में यह बारिश ज्यादातर हल्की ही रहेगी, तो कहीं-कहीं बारिश झमाझम भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम अरब सागर, मध्‍य बंगाल की खाड़ी, उत्‍तरी अंडमान के समुद्री क्षेत्र में 45-55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसे देखते हुए मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई हैं, वहीं बीते 24 घंटों के दौरान, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी ओडिशा तट, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्से सहित केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कर्नाटक के अधिकांश स्थानों और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी गई है। पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, कोंकण-गोवा और लक्षद्वीप में भी मध्यम बौछारें दर्ज की जा सकती हैं।

उधर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। इन राज्यों के दक्षिणी भागों में मध्यम बौछारें गिरने की संभावना है। सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, उत्तरी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में हल्की वर्षा होने के आसार हैं। 28 अगस्त को भी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे सितंबर के पहले सप्ताह में भी अच्छी बरसात होने के आसार हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

अगला लेख
More