Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

किसान बिल पर राज्यसभा में हंगामा करने वाले TMC के डेरेक ओ'ब्रायन सहित 8 विपक्षी सांसद निलंबित

हमें फॉलो करें किसान बिल पर राज्यसभा में हंगामा करने वाले TMC के डेरेक ओ'ब्रायन सहित 8 विपक्षी सांसद निलंबित
, सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (10:33 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उपसभापति हरिवंश के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि प्रस्ताव उचित प्रारूप में नहीं था। उन्होंने सदन में इसकी घोषणा की।

विपक्ष ने एक दिन पहले कृषि से संबंधित दो विधेयकों पर विपक्ष के संशोधनों पर मत विभाजन की मांग ‘स्वीकार’ नहीं किए जाने को लेकर उपसभापति के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था। इस दौरान सदन में हंगामा जारी रहा और 8 विपक्षी सदस्यों को मौजूदा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया।
webdunia

कार्रवाई शुरू होने के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं डेरेक ओ'ब्रायन का नाम लेता हूं कि सदन से बाहर जाएं। अगर कल मार्शल्स को सही समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपाध्यक्ष के साथ क्या होता ये सोचकर मैं परेशान हूं।

सभापति नायडू ने कहा कि सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड के अनुसार उपसभापति ने सदस्यों को अपने स्थानों पर जाने और सदन में हंगामा नहीं करने तथा अपने संशोधन पेश करने के लिए बार-बार कहा था। नायडू के अनुसार उपसभापति ने यह भी कहा था कि सदस्य अपने स्थानों पर लौट जाएं उसके बाद वे मतविभाजन कराएंगे।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पेश किया गया प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में नहीं है और इसके लिए जरूरी 14 दिनों के समय का भी पालन नहीं किया गया है। सभापति ने कहा कि कल हंगामे के दौरान सदस्यों का व्यवहार आपत्तिजनक और असंसदीय था।

उन्होंने कहा कि कल का दिन राज्यसभा के लिए बहुत खराब दिन था। इस दौरान सदस्यों ने उपसभापति के साथ अमर्यादित आचरण भी किया। इस दौरान सदन में हंगामा जारी रहा और सरकार ने 8 विपक्षी सदस्यों को मौजूदा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। निलंबित किए गए सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन, कांगेस के राजीव सातव, सैयद नजीर हुसैन और रिपुन बोरा, आप के संजय सिंह, माकपा के केके रागेश और इलामारम करीम शामिल हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : हंगामा करने वाले सांसदों पर बड़ी कार्रवाई, सभापति नायडू बोले- मैं डेरेक ओ'ब्रायन का नाम लेता हूं कि सदन से बाहर जाएं