केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का दावा, BJP जीतेगी 350 से ज्यादा लोकसभा सीटें, मोदी फिर बनेंगे PM

Webdunia
सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (11:56 IST)
रांची। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीट जीतेगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। मंत्री ने कहा, 2024 के चुनाव के बाद मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। चौबे सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी देने के लिए रविवार को यहां पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नेता एकजुट होकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्री ने कहा, हालांकि उन्हें यह नहीं पता कि लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं। 2024 के चुनाव के बाद मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा 350 से अधिक लोकसभा सीट जीतेगी।

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के चरम पर होने का आरोप लगाते हुए चौबे ने कहा, राज्य में कानून-व्यवस्था खराब है और बेरोजगारी बढ़ी है। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण के केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे ने दावा किया, झारखंड सरकार जन विरोधी है।मौजूदा शासन के दौरान बलात्कार के 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और कुल 5258 हत्याएं हुई हैं।

उन्होंने झारखंड में बढ़ते मानव-हाथी संघर्ष को लेकर भी चिंता जताई और हाथी के हमले में मौत के मामले में दी जाने वाली मुआवजा राशि को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की। चौबे ने कहा, झारखंड में सिर्फ 4 लाख रुपए दिए जाते हैं, जबकि कर्नाटक में 15 लाख रुपए मिलते हैं। हम राज्य सरकार से अनुग्रह राशि को बढ़ाकर कम से कम 5 लाख रुपए करने का आग्रह करते हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया, शाहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

गुजरात में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

भारत के 15 शहरों पर पाकिस्‍तान के हमले, भारत ने S-400 एयर डिफेंस से किए सभी हमले नाकाम, तनाव और बढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह

अगला लेख
More