Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 8 प्रतिशत हुई, शहरों में कम व ग्रामीण क्षेत्र में अधिक रही

Advertiesment
हमें फॉलो करें Unemployment Day
, गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (23:14 IST)
मुंबई। शोध संस्थान सीएमआईई ने गुरुवार को कहा कि देश में बेरोजगारी दर नवंबर में बढ़कर 8 प्रतिशत हो गई जो 3 महीनों का उच्चतम स्तर है। 'सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनॉमी' (सीएमआईई) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में शहरी भारत में बेरोजगारी ग्रामीण क्षेत्र से कहीं अधिक रही। शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 8.96 प्रतिशत आंकी गई जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह 7.55 प्रतिशत रही।
 
1 महीने पहले अक्टूबर में शहरी बेरोजगारी दर 7.21 प्रतिशत थी जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 8.04 प्रतिशत दर्ज की गई थी। अगर राज्यवार आंकड़ों को देखें तो हरियाणा में नवंबर के दौरान 30.6 प्रतिशत बेरोजगारी रही है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। राजस्थान में 24.5 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 23.9 प्रतिशत, बिहार में 17.3 प्रतिशत और त्रिपुरा में 14.5 प्रतिशत बेरोजगारी रही।
 
वहीं सबसे कम बेरोजगारी छत्तीसगढ़ में रही, जहां सिर्फ 0.1 प्रतिशत लोग बेरोजगार रहे। उत्तराखंड में यह आंकड़ा 1.2 प्रतिशत, ओडिशा में 1.6 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.8 प्रतिशत और मेघालय में 2.1 प्रतिशत बेरोजगारी नवंबर में आंकी गई। सीएमआईई के आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर में भारत की बेरोजगारी दर 7.77 प्रतिशत थी जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 6.43 प्रतिशत था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने ग्रहण की जी20 की अध्यक्षता, प्रधानमंत्री का एकजुट होने का आह्वान