मुंबई। महाराष्ट्रे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद शिवसेना, NCP और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।
उद्धव की सरकार में कांग्रेस विधायक दल के नेता बाला साहेब थोराट और NCP विधायक दल के नेता जयंत पाटिल उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।
गठबंधन की बैठक में उद्धव ठाकरे को नेता चुन लिया गया। बताया जा रहा है कि शिवसेना, कांग्रेस और NCP के नेता आज राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश करेंगे।
उल्लेखनीय है कि देवेंद्र फडणवीस ने 80 घंटे पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रूप में शपथ ली थी। अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए बुधवार तक का समय दिया था। हालांकि अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया और संख्याबल के अभाव में फडणवीस को भी इस्तीफे का ऐलान करना पड़ा।