मुंबई। महाराष्ट्र में बनते-बिगड़ते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर आ रही है कि डिप्टी सीएम अजित पवार ने पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अजित पवार गलती मानते हुए वापस काका शरद पवार के पास वापस तो नहीं लौट आए हैं।
जित पवार ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही हथियार डाल दिए। सूत्रों के मुताबिक अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस और अपने भाई श्रीनिवास पवार से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है।
एनसीपी की तरफ से अजित पवार को भी मनाने की कोशिशें लगातार जारी थीं। शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के पति सदानंद सुले भी अपने साले अजित को मनाने की कोशिशों में जुटे हुए थे। इससे पहले भी एनसीपी के नेताओं ने अजित पवार से मुलाकात की थी।
दूसरी ओर शिवसेना के नेता केसरकर ने दावा किया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं। आज शाम 5 बजे होने वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक में उन्हें नेता चुनेंगे।