Weather Update: यूपी में शीतलहर, दिल्ली-NCR में और गिरेगा तापमान

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (08:41 IST)
Weather Update:  देशभर में लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड (bone chilling cold) का एहसास होने लगा है। राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है और इसके चलते लोगों को कई दिक्कतें हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों में सुबह के समय घना कोहरा (fog) छाया रह सकता है। उत्तरप्रदेश के कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़ में शीतलहर और कोहरे की घनी परत दिखाई दी। प्रयागराज और आगरा में शीतलहर छाई हुई है। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से चिल्लईकलां का दौर शुरू हो गया है। 
 
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले दिनों के मुकाबले तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश के बाद तापमान 5 डिग्री तक पहुंच जाएगा। दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो राजधानी में एक्यूआई अभी भी बहुत खराब श्रेणी में है।
 
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से चिल्लईकलां का दौर शुरू : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से चिल्लईकलां का दौर शुरू हो गया है जिसके चलते यहां कई जगहों पर पारा शून्य से कई नीचे सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां अगले 40 दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की संभावना है।
 
राजस्थान में आज हल्की बारिश व तापमान बढ़ने की संभावना : स्काईमेट वेदर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पास आ रहा है। पश्चिमी राजस्थान पर कमजोर प्रेरित परिसंचरण बना हुआ है। दोनों ही मौसमी सिस्टम बहुत कमजोर हैं इसलिए पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में मौसम की गतिविधि कुछ ही जगह होगी।
 
जैसलमेर, फलौदी और बीकानेर को जोड़ने वाली धुरी के दक्षिण में चक्रवाती परिसंचरण होने की संभावना है। अभिसरण क्षेत्र इस अक्ष के थोड़ा उत्तर में स्थित होगा, तदनुसार राज्य के पश्चिमी और उत्तरी मोर्चे पर सीमा चौकियों पर हल्की वर्षा होने की उम्मीद है।
 
जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ में और उसके आसपास संक्षिप्त अवधि के लिए हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम संबंधी गतिविधियां विरल होंगी और अधिकतर शाम के समय होंगी। प्रदेश में आज ही बादल छा जाएंगे। ऊंचे और मध्यम बादलों की चादर अगले 48 घंटों तक बनी रहेगी जिससे धूप नहीं निकलेगी। 23 दिसंबर की दोपहर और उसके बाद से बादलों के हटने और मौसम की गतिविधि की उम्मीद की जा सकती है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक निम्न दबाव की रेखा के रूप में देखा जाता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 52 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में है।
 
स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। 22 से 23 दिसंबर के बीच गीले राजस्थान, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश संभव है।
 
22 से 24 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। 23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में गहरा कोहरा संभव है। 22 से 25 दिसंबर के बीच उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

हावड़ा के पास सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बेपटरी

फोन पर ट्रंप से बात कर रहे थे जेलेंस्की, अचानक मस्क की आवाज ने किया हैरान

LIVE: पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर धमाका, 21 की मौत

कश्‍मीर के हिरपोरा लाल आलू पर अस्तित्‍व का संकट, आ गया है विलुप्ति के कगार पर

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं कीमतें

अगला लेख
More