पटना। बिहार में पिछले कुछ दिनों से जारी राजनीतिक गहमागहमी के संबंध में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से प्रतिक्रिया लेने गए मीडियाकर्मियों के साथ बुधवार को उनके सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की।
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री यादव के मौजूद रहने की संभावना को देखते हुए उनका पक्ष जानने के लिए बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था। बैठक के बाद जैसे ही यादव बाहर निकले तभी मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया।
मीडियाकर्मियों ने जैसे ही उनसे सवाल पूछना शुरू किया तभी उनके सुरक्षाकर्मी उलझ पड़े। इस दौरान मीडियाकर्मियों और यादव के सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए नोक-झोंक के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। यादव की मौजूदगी में यह सब हुआ। (वार्ता)