बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन को भारत में रहने के लिए तीन महीने की अनुमति मिली है। उन्होंने 5 साल रहने की अनुमति मांगी थी। इस बात से वे काफी नाराज बताई जा रही हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के सामने अपनी नाराजगी भी दर्ज कराई है।
उन्होंने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह से अपने वीजा की समयसीमा बढ़ाने की गुहार लगाते हुए कहा कि पूर्व गृहमंत्री राजनाथसिंह ने उन्हें 50 साल तक एक्सटेंशन देने की बात कही थी लेकिन मिला केवल 3 माह का एक्सटेंशन।
तसलीमा ने ट्वीट करके लिखा, 'हर बार में पांच साल के निवास परमिट के लिए आवेदन करती हूं और मुझे एक साल की अनुमति मिलती है। इस बार मैंने पांच साल के आवेदन किया तो सिर्फ तीन महीने के लिए मिली। उम्मीद करती हूं कि माननीय गृहमंत्री मेरे निवास संबंधी वीजा को एक साल के लिए बढ़ाने पर दोबारा विचार करेंगे।'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा, 'माननीय अमित शाह जी मेरा आवासीय परमिट बढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद। लेकिन मैं हैरान हूं कि यह मात्र 3 महीने के लिए है। मैं पांच साल के लिए आवेदन करती हूं, लेकिन मुझे केवल एक साल का ही एक्सटेंशन मिल रहा है। माननीय राजनाथ सिंह जी ने मुझे 50 साल के एक्सटेंशन का आश्वासन दिया था। भारत मेरा एकमात्र घर है। उम्मीद है आप मुझे बचाएंगे।'