सोशल मीडिया से आज कोरोना और इससे संबंधित ट्रेंड गायब है। ट्विटर आज फिर अपने पुराने रंग में लौट आया है। सीएए के विरोध के दौरान दिल्ली दंगों के आरोप में गिरफ्तार सफूरा जरगर की जमानत अर्जी खारिज होने के साथ ही दिल्ली दंगा, सीएए और स्वरा भास्कर फिर से ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं।
सफूरा जरगर को प्रेग्नेंसी की हालत में भी जमानत नहीं मिलने की बहस के साथ स्वरा भास्कर को भी गिरफ्तार करने वाला ट्रेंड चल रहा है। ट्विटर पर हैशटैग अरेस्ट स्वरा भास्कर पहले नंबर पर ट्रेंड में है।
ट्विटर यूजर्स स्वरा के पुराने वीडियो फूटेज शेयर कर रहे हैं। उनके कई ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं जब उन्होंने सीएए के विरोध में भड़काऊ भाषण दिए थे। स्वरा को दंगों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।
स्वरा को लेकर नेशनलिस्ट और लेफ्टिस्ट के बीच बहस चल रही है। लोग अपने अपने तर्कों बयानों और वीडियो फूटेज के आधार पर ट्रेंड को आगे धका रहे हैं।
इधर सफूरा जरगर की जमानत और उनके गर्भवती होने पर भी सोशल मीडिया जमकर बहस कर रहा है।
हैशटैग अरेस्ट स्वरा भास्कर नाम के ट्रेंड में अब तक करीब 41 हजार से ज्यादा लोग ट्वीट और कमेंट कर चुके हैं।
कुल मिलाकर ट्विटर पर अब कोराना नहीं के बारे में है। जबकि नागरिक संसोधन बिल को लेकर विवाद यानी सीएए, दिल्ली दंगे, स्वरा भास्कर शाहीन बाग और सफूरा जरगर की प्रेग्नेंसी को लेकर बहस फिर से लौट आई है। इन ट्रेंड्स में हिंदू- मुस्लिम, पालघर साधूओं का हत्या कांड, शाहीन बाग और मुस्लिम विक्टिम कार्ड आदि को लेकर भी बहस की जा रही है।
उधर अपनी गिरफ्तारी के चल रहे ट्रेंड को लेकर स्वरा भास्कर ने भी हैशटैग अरेस्ट स्वरा भास्कर ट्रेंड का स्क्रीन शॉट लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि-
‘मेरे दोस्त और भारत के सेलिब्रेटी सिर्फ एलिफेंट यानी हाथी के मुद्दों पर ही अपनी आवाज उठाते हैं’