बढ़ रही अमेरिका में शरण मांगने वाले भारतीयों की संख्या : सुषमा स्वराज

Webdunia
शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (19:08 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका में शरण मांगने वाले भारतीयों की संख्या पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है और इसमें सबसे ज्यादा लोग पंजाब से आवेदन कर रहे हैं।
 
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को यहां 'एनआरआई विवाह और महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी : मसले एवं समाधान' विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि अब एजेंटों ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। वे शरणार्थियों के रूप में लोगों के अमेरिका भेजने के सब्जबाग दिखाते हैं।
 
उन्होंने बताया कि पहले 1 साल अमेरिका में शरण मांगने वालों की संख्या 52 थी, उसके बाद 101 पर और फिर 340 पर पहुंच गई। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब के लोग होते हैं। उसके बाद क्रमश: हरियाणा और गुजरात का नंबर है। ये इस उम्मीद में हर तरह के कष्ट सहते हैं कि एक बार अमेरिका की नागरिकता मिल जाने के बाद सब ठीक हो जाएगा।
 
स्वराज ने कहा कि एजेंट उन्हें सिखा देते हैं कि भारतीय दूतावास के कर्मचारियों से बात भी मत करना, क्योंकि ऐसा करने पर साबित होगा कि भारत सरकार तुम्हारी मदद कर रही है और फिर तुम्हें अमेरिका की नागरिकता नहीं मिलेगी। इसलिए हम कोशिश करके भी उनकी मदद नहीं कर पा रहे। हमारे कर्मचारी उनसे बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे मना कर देते हैं। पंजाब के लोग कहते हैं कि हम 'आप' वाले हैं और वहां कांग्रेस की सरकार हमें परेशान कर रही है। हरियाणा वाले कहते हैं, हम कांग्रेस वाले हैं और वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है जिससे हमें खतरा है।
 
विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले साल आवेदन करने वाले 340 लोगों में एक दिल के मरीज और एक बच्चे ने और कष्ट सहने से मना कर दिया और वे वापस आ गए और उन्होंने बताया कि शरण मिलने से पहले आवेदक को किन परिस्थितियों में रहना पड़ रहा है। आवेदकों में अधिकतर 20-22 साल की उम्र के होते हैं।
 
स्वराज ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंटों का धंधा बंद करना जरूरी है और यह काम स्थानीय स्तर पर ही संभव है। 26 मई 2014 से 31 दिसंबर 2017 तक विदेश में फंसे 1 लाख 1 हजार 366 लोगों को वापस लाया गया है। ये वे लोग हैं जिन्हें अच्छी नौकरी और सुविधाओं के लोभ में फंसाकर भेजा जाता है और वहां जाकर बेहद कम वेतन पर और कठिन परिस्थितियों में रखा जाता है। उनका पासपोर्ट भी एजेंट के प्रतिनिधि ले लेते हैं।
 
उन्होंने कहा कि ये कमाएं, उन्हें फंसाएं और दूतावास मदद करता रहे- यह समाधान नहीं है। इस चक्र को समाप्त करने के लिए जरूरी है कि फर्जी एजेंटों का धंधा बंद हो। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More