Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Wrestlers Protest : पहलवानों के समर्थन में दिल्ली की ओर बढ़ रहे कई किसान नेता हिरासत में

हमें फॉलो करें Wrestlers Protest : पहलवानों के समर्थन में दिल्ली की ओर बढ़ रहे कई किसान नेता हिरासत में
चंडीगढ़ , रविवार, 28 मई 2023 (17:09 IST)
Wrestlers Protest : दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में बुलाई गई 'महिला महापंचायत' में शामिल होने के लिए समर्थकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहे हरियाणा के कई किसान नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। किसान संगठन 'भारतीय किसान यूनियन' (भाकियू) (चढूनी) ने यह दावा किया।

महिला महापंचायत के मद्देनजर, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती के साथ अवरोधक लगा दिए गए है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुबह अंबाला शहर के पास हरियाणा-पंजाब सीमा पर सैकड़ों किसानों को रोक लिया। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में बीकेयू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया।

संगठन ने दावा किया कि कुछ अन्य किसान नेताओं को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई पहलवान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। पहलवानों का आरोप है कि सिंह ने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है।

अधिकारियों ने बताया कि सोनीपत, झज्जर, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा और गुरुग्राम जिलों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और हरियाणा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रवक्ता सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शनिवार देर रात कुछ किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने रविवार को अंबाला में गुरुद्वारा मंजी साहिब के पास जीटी रोड पर कुछ किसानों को भी दिल्ली आने से रोक दिया।

महिला कार्यकर्ताओं सहित लगभग 200 किसान शनिवार रात से अंबाला में गुरुद्वारा मंजी साहिब में डेरा डाले हुए हैं, जिसके कारण गुरुद्वारा रोड के बाहर पुलिसबल की भारी तैनाती की गई है। अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह ने बताया कि दिल्ली में 'महिला महापंचायत' आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारी गुरुद्वारे पहुंचे और किसानों से कहा कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और यहां से चले जाएं।

नए संसद भवन के उद्धाटन समारोह और पहलवानों द्वारा 'महिला महापंचायत' के आह्वान के मद्देनजर रविवार को लुटियंस दिल्ली के इलाकों में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और अवरोधक लगाए गए। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'भारत की बेटियां पीड़ा में हैं', गिरफ्तारी के बाद ओलंपिक विजेता साक्षी ने किया ट्वीट (Video)