Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ताई पहुंचीं 'कौन बनेगा करोड़पति' में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sumitra Mahajan
, शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (01:20 IST)
मुंबई। सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' में इंदौर से आठ बार की  भाजपा सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी पहुंच गईं...अरे भाई, थोड़ा रुकिए। सुमित्रा  जी अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित कार्यक्रम में बतौर प्रतियोगी नहीं पहुंचीं, बल्कि उनसे संबंधित  एक सवाल पूछा गया था...
 
गुरुवार को सोनी टीवी पर आने वाले अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' में  अमिताभ ने अपने कम्प्यूटर स्क्रीन से हॉट सीट पर बैठीं प्रतिभागी आशा जाधव से सवाल पूछा था  कि इनमें से कौनसी राजनेता अपने समर्थकों के बीच ताई के नाम से भी मशहूर हैं?
Sumitra Mahajan
इसके जवाब में चार विकल्प थे - 'ए' मीनाक्षी लेखी, 'बी' सुषमा स्वराज, 'सी' सुमित्रा महाजन और 'डी'  ममता बनर्जी। प्रतिभागी आशा जाधव को मालूम नहीं था कि सुमित्रा जी को उनके समर्थक ताई (बड़ी बहन) के नाम से भी बुलाते हैं। जाधव ने दो लाइफ लाइन लेकर आखिरकार सही जवाब दिया और  'सी' सुमित्रा महाजन को लॉक किया। यह सही जवाब था। 
 
सनद रहे कि पूरे इंदौर शहर में सुमित्रा महाजन को कोई भी व्यक्ति उनके नाम से कभी नहीं बुलाता। वे अपने प्रियजनों के बीच 'ताई' के नाम से ही जानी और पहचानी जाती हैं। इंदौर लोकसभा सीट से वे पिछले आठ लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से जीतती आई हैं और फिलहाल लोकसभा स्पीकर भी हैं। (वेबदुनिया न्यूज) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री टेरेसा ने बुलाई आपात बैठक