यूपी में फिर जानलेवा आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 16 की मौत

Webdunia
गुरुवार, 10 मई 2018 (08:09 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बुधवार शाम एक बार फिर आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। इसके अलावा कुल 27 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
 
 
खबरों के मुताबिक, सूबे के विभिन्न हिस्सों में कल रात आए आंधी-तूफान के कारण हुए हादसों में इटावा में चार, अलीगढ़ और मथुरा में तीन-तीन, आगरा और फिरोजाबाद में दो-दो, कानपुर देहात और हाथरस में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा कुल 27 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

ये आंधी-तूफान तो शुरूआत हैं, आने वाली है कयामत
सावधान! बहुत खतरनाक हो सकते हैं आने वाले तूफान

 
हाथरस से मिली खबर के मुताबिक, वहां आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्ष के एक किशोर की मौत हो गई। घटना हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुरा गांव की है। किशोर खेत से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
अवस्थी ने बताया कि प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल या सुबह तक राहत पहुंचाएं।
 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आगरा, अलीगढ़, मथुरा और फिरोजाबाद सहित प्रभावित जिलों में आंधी तूफान से हुए नुकसान का आकलन करें और प्रभावित लोगों तक तत्काल मदद पहुंचाए। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह राज्य के कई हिस्सों में आए आंधी तूफान में 70 से अधिक जानें गई थीं।

तीन राज्‍यों में तूफान का अलर्ट : मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मई को फिर एक पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण इसका असर उत्तरी भारत और दिल्ली पर होगा। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में सौ कि.मी. प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलेगी तथा तेज बारिश हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More