Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

LoC पर मिसाइलों के इस्तेमाल के बाद तनातनी का माहौल

हमें फॉलो करें LoC पर मिसाइलों के इस्तेमाल के बाद तनातनी का माहौल

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (19:48 IST)
जम्मू। पाकिस्तान से सटी 814 किमी लंबी एलओसी पर सीजफायर के बावजूद दोनों ओर से अब मिसाइलों के इस्तेमाल के बाद जबरदस्त तनातनी का माहौल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले 17 सालों से एलओसी और पाकिस्तान से सटी सीमा पर सीजफायर घोषित है और इसके बावजूद मिसाइलों का इस्तेमाल हो रहा है। यही कारण है कि एलओसी पर युद्ध की घोषणा के बिना ही अब मिसाइलों के खुलकर होने वाले इस्तेमाल ने सीमावासियों की नींद तो उड़ा ही दी है साथ ही सीजफायर पर भी सवाल उठने लगे हैं।

भारतीय सेना ने इसे माना है कि पाकिस्तान की ओर से भी एंटी टैंक गाइडिड मिसाइलों का इस्तेमाल हो रहा है जबकि सच्चाई यह है कि एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाक सेना भारी तोपखानों और ऐसी मिसाइलों का इस्तेमाल खुलकर करने लगी है और भारतीय सेना ने भी अब स्वीकार किया है कि पिछले 3सालों के अरसे में उसने करीब आधा दर्जन बार पाक के अग्रिम क्षेत्रों में स्थित लांचिंग पैडों को उड़ाने की खातिर टैंकरोधी मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। इनमें इसराइल से प्राप्त मिसाइल भी शामिल है।

26 नवंबर वर्ष 2003 को दोनों मुल्कों के बीच जम्मू कश्मीर के 264 किमी लंबी इंटरनेशनल बार्डर तथा 814 किमी लंबी एलओसी पर सीजफायर लागू करने का मौखिक समझौता हुआ था। अब जबकि दोनों सेनाएं भारी तोपखानों से गोले और एंटी टैंक गाडिड मिसाइल दाग रही हैं ऐसे में सीमावासियों का कहना है कि आखिर सीजफायर है कहां पर?
webdunia

सीमाओं पर सीजफायर लागू करने के करीब 2 महीने बाद ही सीजफायर की धज्जियां उड़ानी पाक सेना द्वारा आरंभ कर दी गई थीं। दरअसल उसे अपने जहां रूके पड़े आतंकियों को इस ओर धकेलना होता था और नतीजा यह है कि उसकी कवरिंग फायर की नीति के चलते सीजफायर तार-तार हो चुका हे और घुसपैठियों को रोकने की खातिर भारतीय सेना को बराबरी का जवाब देना पड़ रहा है।

अभी तक एलओसी तथा इंटरनेशनल बार्डर पर मोर्टार का ही इस्तेमाल हो रहा था लेकिन वर्ष 2016 में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई से बौखलाई पाक सेना ने न सिर्फ गोलाबारी की रेंज को बढ़ा दिया बल्कि उसने एंटी टैंक गाइडिड मिसाइलों का इस्तेमाल भारतीय सेना के बंकरों और सीमा चौकियों को उड़ाने के लिए करके भारतीय सेना को जरूर चौंका दिया था।

फिर क्या था। सीजफायर के बावजूद ऐसी मिसाइलों का इस्तेमाल अब खुलकर एलओसी के सेक्टरों में होने लगा है। यह दोनों ओर से हो रहा है। कल भी भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की थी कि वह पाक सेना के बंकरों तथा सीमांत चौकियों को उड़ाने के लिए ऐसी मिसाइलों का इस्तेमाल कर रही है।

कहने को तो पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर की इंटरनेशनल बार्डर और एलओसी पर पिछले 17 सालों से दोनों मुल्कों की सेनाओं के बीच सीजफायर है पर अब हर दिन सीमाओं पर होने वाली गोलों और गोलियों की बरसात अब सीजफायर का मजाक उड़ाने लगी हैं। यही नहीं गोलों व गोलियों की तेज होती बरसात के बीच लाखों सीमावासी अब फिर से पलायन की तैयारी में भी इसलिए जुट गए हैं क्योंकि सीजफायर के उल्लंघन को लेकर पाक सेना की हरकतें शर्मनाक होने लगी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KBC लॉटरी के बहाने 45 लाख ठगने वाले 3 बदमाश बिहार से गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार