Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में राज्य सरकारें

Webdunia
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (18:30 IST)
नई दिल्ली। भारत में लगातार बढ़कर आ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच कई राज्य सरकारें एक्शन में आ गई हैं। केन्द्र सरकार ने जहां 10 और 11 अप्रैल को राज्य सरकारों को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं, वहीं राज्य सरकारों ने ऐहतियाती कार्रवाई शुरू कर दी है। गोवा में जहां सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच फिर शुरू कर दी गई है, वहीं हरियाणा में भीड़ के बीच मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। 
 
कोरोना को लेकर पूरी तैयारी : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा हमें कोरोना के साथ रहना सीखना होगा। हमने इसके लिए सारे इंतजाम किए हैं। हमारे यहां 69% केस गुड़गांव और फरीदाबाद से हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। हमने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है, हर जिले में आरटीपीसीआर (RTPCR) लैब हैं। हमारे यहां वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, बूस्टर डोज कम लगी है। इसके साथ ही हमने 100 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर मास्क अनिवार्य किया है।
ALSO READ: कोरोना के हाई ग्राफ पर मोदी सरकार अलर्ट, 10 और 11 अप्रैल को देशभर के अस्पतालों में मॉकड्रील
गोवा में कोरोना जांच शुरू : गोवा सरकार ने संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 जांच फिर शुरू कर दी है। गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए थे, जिससे राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 872 हो गई।
 
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट कर कहा कि मैंने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसी) की टीम को परिसर में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन संचालित करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य सचिव को भी इस बारे में सूचित किया गया है। हमने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एंटीजन टेस्ट का उपयोग करते हुए सरकारी अस्पतालों में रोगियों की जांच शुरू कर दी है।
 
उन्होंने कहा कि अगर किसी को एहतियाती खुराक की जरूरत है या यात्रा के उद्देश्यों के लिए आपातकालीन टीकाकरण की आवश्यकता है, तो वह भी प्रदान किया जा रहा है।
 
पुडुचेरी में मास्क अनिवार्य : पुडुचेरी प्रशासन ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। जिलाधिकारी ई. वल्लवन ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और क्षेत्रीय प्रशासन ने कोविड-19 के मामलों को बढ़ने से रोकने के वास्ते एहतियाती उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया है।
 
केन्द्र सरकार जारी करे एसओपी : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संवाद किया था। हमने निवेदन किया है कि राष्ट्रीय स्तर पर कोई SOP जारी की जाए ताकि समय रहते बढ़ते संक्रमण को रोका जाए। उन्होंने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं तो हम 10-11 तारीख को मॉक ड्रिल कराएंगे। राज्य में तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। 

यहां आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यकारी समिति के सदस्य-सचिव वल्लवन ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बीच रोड, पार्क और सिनेमाघरों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केंद्र शासित प्रदेश में तत्काल प्रभाव से एहतियाती उपायों को लागू करने के लिए आदेश जारी किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More