Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने उड़ाया RSS प्रमुख भागवत के बयान का मजाक

हमें फॉलो करें ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने उड़ाया RSS प्रमुख भागवत के बयान का मजाक
, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (01:12 IST)
जबलपुर। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का माखौल उड़ाया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि जाति व्यवस्था ‘पंडितों’ ने बनाई है।
 
सरस्वती ने कहा कि आरएसएस प्रमुख के बयान से उनकी छवि ठीक होने से परे खराब हुई है और यहां तक माफी भी बेकार होगी। भागवत की टिप्पणी के बारे में जब पूछा गया तो शंकराचार्य ने कहा कि उन्होंने देर से अपार ज्ञान प्राप्त किया है। आपने अनुसंधान किया है...क्या अनुसंधान? आप बताएं। हमने भागवद गीता में पढ़ा है...भगवान कृष्ण ने कहा है कि उन्होंने चार वर्ण बनाएं हैं।
 
उन्होंने कहा कि आप (भागवत) कह रहे हैं कि भगवान ने यह नहीं बनाया है। उन्हें पंड़ितों ने बनाया है। फिर आप कहते हैं कि पंडित का अभिप्राय विद्वान है न कि ब्राह्मण। अगर विद्वानों ने अगर कुछ कहा है तो फिर आप नकार क्यों रहे हैं। जब पूछा गया कि भागवत को क्या माफी मांगनी चाहिए तो शंकराचार्य ने कहा कि उससे कोई लाभ नहीं होगा, क्योंकि पहले ही उनकी बहुत आलोचना हो चुकी है।
 
गौरतलब है कि गत रविवार को भागवत ने रविदास जयंती पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि ईश्वर के समक्ष सभी बराबर हैं, लेकिन पंडितों ने जाति व्यवस्था बनाई है। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indigo की दिल्ली से लेह जाने वाली उड़ान के यात्री दिनभर रहे परेशान