Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दुनिया में शेयर बाजारों, वास्तविक अर्थव्यवस्था के रुख में अंतर से चिंता बढ़ी : सेबी प्रमुख

हमें फॉलो करें दुनिया में शेयर बाजारों, वास्तविक अर्थव्यवस्था के रुख में अंतर से चिंता बढ़ी : सेबी प्रमुख
, गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (20:11 IST)
मुंबई। पूंजी बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने गुरुवार को इस बात को माना कि वित्तीय बाजारों और वास्तविक अर्थव्यवस्था के बीच तालमेल नहीं होने से प्रणालीगत जोखिम को लेकर चिंता बढ़ी है। इस संबंध में उन्होंने रिजर्व बैंक और वित्तीय स्थिरता बोर्ड द्वारा उठाई गई चिंता को स्वीकार किया और कहा कि ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के फैलने के बाद बाजार में जिस तेजी से गिरावट आई और उसके बाद जिस तेजी से बाजार ऊपर उठा है ऐसी वी आकार की (अंग्रेजी के वी- शब्द के आकार जैसी) तेजी पिछले 30 सालों में शेयर बाजार में नहीं देखी गई। त्यागी एनआईएसएम के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

त्यागी ने कहा, आमतौर पर शेयर बाजारों को अर्थव्यवस्था की स्थिति का मापक माना जाता है। शेयर बाजार उसी तरह व्यवहार करते हैं जैसे कि अर्थव्यवस्था चल रही होती है अथवा जिस दिशा में उसके जाने का अनुमान लगाया जाता है।

लेकिन महामारी फैलने और उस पर काबू पाने के प्रयासों के बाद से शेयर बाजारों की चाल को देखकर रिजर्व बैंक और वित्तीय स्थिरता बोर्ड ने वास्तविक अर्थव्यवसथा और वित्तीय बाजारों के व्यवहार के बीच बढ़ते फासले को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह आर्थिक तंत्र के लिए जोखिम खड़ा कर सकता है।

उन्होंने कहा, यह केवल भारत में ही नहीं हो रहा है, बल्कि इस तरह का उतार-चढ़ाव दुनिया के कई बाजारों में देखा गया है। इस उतार-चढ़ाव को महामारी फैलने के बाद की स्थिति और महामारी को नियंत्रित करने के प्रयासों के बाद की स्थिति में देखा जा सकता है।

वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने समग्र वित्तीय स्थिरता को लेकर जोखिम की तरफ इशारा किया है और कर्जदाता संस्थानों को ऐसी स्थिति के प्रति सतर्क रहने को कहा है।

त्यागी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में एक जो बड़ा बदलाव देखा गया है, वह बाजार में खुदरा कारोबारियों का सीधे कारोबार में उतरना है। यह डीमैट खातों में हुई वृद्धि और व्यक्तिगत स्तर पर बढ़े निवेश में भी देखा गया है। वहीं कंपनियों ने नया रास्ता निकाला है जहां सालाना आम बैठक और बोर्ड बैठकें ऑनलाइन होने लगीं हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी नए तौर तरीके अपनाए जा रहे हैं इनमें से कई महामारी समाप्त होने के बाद भी जारी रहने की संभावना है, लेकिन ऐसी बोर्ड बैठकों में गोपनीयता और सुरक्षा के मुद्दों को आने वाले समय में देखना होगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा दावा, दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सुरक्षा घटाई