गणतंत्र दिवस पास आते ही सीमा पर ड्रोन-ड्रोन खेलने लगा पाकिस्तान

कई इलाकों में आतंकी घुसपैठ की अफवाहों के बाद चला तलाशी अभियान

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 12 जनवरी 2022 (17:25 IST)
जम्मू। गणतंत्र दिवस के पास आते ही पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमांत इलाकों में ड्रोन-ड्रोन खेलना आरंभ कर दिया है। दो दिनों में दो जगह ड्रोन देखे जाने की खबरों के बाद तलाशी अभियान चलाए तो गए, पर हाथ कुछ नहीं आया था। हालांकि कई इलाकों में आतंकी घुसपैठ की अफवाहों के बाद तलाशी अभियान भी छेड़े गए हैं।

आज भी जम्मू जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन दिखाई दिया। इसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया। कानाचक इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के अलावा अन्य एजेंसियों को लगाया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इलाके में सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इससे पहले भी कई बार इलाके में ड्रोन दिखने की घटनाए हो चुकी हैं।

कल भी इस इलाके में ड्रोन की गतिविधि देखे जाने के बाद देर रात को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। देर रात तक वहां कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में गड़बड़ी फैलाए जाने के लिए अक्सर ड्रोन से हथियार या मादक पदार्थ सीमा के इस पार भेजे जाते हैं।

रात 10 बजे के करीब बार्डर पुलिस पोस्ट साधवा के गांव के लोगों ने आसमान में रोशनी भी देखी, जो ड्रोन से निकलती है। लोगों की सूचना पर बार्डर पुलिस पोस्ट साधवा के अलावा पौणी चक्क पुलिस चौकी से एक टीम को देर रात को इलाके में भेजा गया।

इस बीच गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा पुख्ता करने के लिए सब सेक्टर रामगढ़ के अग्रिम कौलपुर बसंतर क्षेत्र में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ जवानों का थ्री-टीयर सर्च ऑपरेशन चलाया। कल सुबह दस बजे शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन आज भी जारी रहा था क्योंकि क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ की अफवाह भी थी। इस सर्च ऑपरेशन में सेना की द्वित्तीय असम राइफल्स जवानों, सीआरपीएफ 38 बटालियन जवानों ने भी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा बनकर पूरे अग्रिम क्षेत्र की जांच की। हालांकि इस दौरान कुछ मिला नहीं।

सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले अधिकारी एसओजी विंग डीएसपी गारू राम ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस पर किसी किस्म की आतंकी साजिश को देखते हुए इस तरह के सर्च ऑपरेशन चलाए गए। उन्होंने कहा कि हर छोटे अंतराल के बाद इस तरह के लांग रेंज पेट्रोलिंग के तहत सरहद के साथ लगते वीरान क्षेत्रों जंगलों व झाड़ियों में सर्च ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं।

इससे सरहद की सुरक्षा मजबूत बनी रहती है और आतंकी साजिशों को समय पर नाकाम बनाने में कामयाबी मिल सकती है। इस लांग रेंज पेट्रोलिंग मिश्न को कामयाब बनाने के लिए अग्रिम क्षेत्रों की जांच कर रही सर्च टीमों ने अपने उन उपकरणों का भी इस्तेमाल किया, जिनकी मदद से जमीन व बसंतर की रेत के नीचे दबी विस्फोटक व मादक पदार्थ सामग्री की जांच की जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

अगला लेख
More