Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ATM पर बढ़े फ्रॉड, SBI ने दी कड़ी चेतावनी

हमें फॉलो करें ATM पर बढ़े फ्रॉड, SBI ने दी कड़ी चेतावनी
, शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (22:08 IST)
पैसों के लेन-देन को लेकर होने वाली फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोग ऑनलाइन के साथ ही एटीएम पर भी फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को चेतावनी दी है।
 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि एटीएम पर अपनी बारी का इंतजार करते समय आप ट्रांजेक्शन कर व्यक्ति के कंधों पर नजर न डालें। उनकी गोपनीयता और स्थान का सम्मान करें।
 
बैंक का कहना है कि एटीएम से पैसे निकालते वक्त अगर आप सावधान रहें, तो आप एटीएम में होने वाली धोखाधड़ी से काफी हद तक बच जाएंगे।
 
webdunia
बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा है कि एटीएम पर अपनी बारी का इंतजार करते समय आप ट्रांजेक्शन कर व्यक्ति के कंधों पर नजर न डालें। उनकी गोपनीयता और स्थान का सम्मान करें। अगर आपको ऐसा काम करने वाला कोई व्यक्ति दिखता है तो उसे एटीएम पर ऐसा न करने की सलाह दे। ऐसा काम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीति आयोग ने सोने पर आयात शुल्क, जीएसटी घटाने का सुझाव दिया