Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रिहा होकर सलमान पहुंचे घर, प्रशंसकों ने मनाई खुशी

हमें फॉलो करें रिहा होकर सलमान पहुंचे घर, प्रशंसकों ने मनाई खुशी
, रविवार, 8 अप्रैल 2018 (00:56 IST)
जोधपुर। काले हिरण के शिकार के जुर्म में जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में दो रात गुजारने के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक सत्र अदालत से शनिवार को जमानत मिल गई और इसके बाद उन्हें केन्द्रीय कारागृह से रिहा कर दिया गया। काले हिरण के शिकार के 1998 के मामले में सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई थी।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 52 वर्षीय सलमान खान को शाम पांच बजकर 35 मिनट पर रिहा किया गया और इसके तुरन्त बाद पुलिस की सुरक्षा में उन्हें हवाईअड्डा ले जाया गया जहां से उन्होंने एक चार्टर्ड विमान से मुम्बई के लिए उड़ान भरी। अधिकारी ने बताया कि अदालत के दस्तावेज जेल अधिकारियों को मिलने के बाद सलमान जेल से रिहा हुए।

हवाई अड्डा पर अभिनेता के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी थे। सलमान जमानत पर रिहा होने के बाद जैसे ही जेल के मुख्य दरवाजे से बाहर निकले, उत्साहित प्रशसकों ने पटाखे फोड़े। जेल के बाहर मीडिया का भी भारी जमावड़ा था। पुलिस को प्रशंसकों को काबू में करने और सलमान खान के वाहनों को निकालने में काफी मशक्त करनी पड़ी। प्रशंसक अपने साथ कुछ पोस्टर भी लेकर आए थे जिन पर 'सलमान जिंदाबाद', 'सलमान तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं, लिखा हुआ था।

मुम्बई के सांताक्रूज हवाई अड्डा पहुंचने के बाद सलमान रात करीब आठ बजे बांद्रा स्थित अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। उनके घर के सामने इकट्टा उनके प्रशंसकों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके बाद अभिनेता काले रंग की टीशर्ट और जींस पहनकर अपने पिता सलीम खान, भानजे अहिल और शेरा के साथ बालकनी में आए और हाथ जोड़कर प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।

इससे पहले, जिला एवं सत्र जज रवीन्द्र कुमार जोशी ने सलमान की जमानत एवं सजा के एक माह तक निलंबन की अपील स्वीकार कर ली ताकि सलमान अपनी दोषसिद्धि एवं सजा के खिलाफ अपील कर सकें। बचाव पक्ष के वकील महेश बोरा ने बताया कि सलमान को 50,000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर रिहा किया गया। सत्र अदालत ने कल सलमान की जमानत याचिका पर आज के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था और उसने निचली अदालत से मामले के रिकॉर्ड मांगे थे।

जेल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अदालत द्वारा सलमान खान की जमानत याचिका मंजूर करने के आदेश मिलने के बाद रिहा हुए सलमान को लेने के लिए उनकी बहनें अलवीरा, अर्पिता और छाया की तरह उनके साथ रहने वाला सुरक्षागार्ड शेरा पहुंचे। सलमान के जेल से बाहर निकलने के बाद पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच उन्हें हवाईअड्डे की ओर रवाना किया।

सलमान कार की आगे की सीट पर बैठे हुए थे। जोधपुर के जिला एवं सत्र अदालत के मजिस्टेट रवीन्द्र कुमार जोशी ने दो काले हिरणों के शिकार के जुर्म में दोषी फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से जमानत और सजा स्थगित करने को लेकर गुरुवार को लगाई गई याचिका पर आज दूसरे दिन बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनीं और फिर उन्होंने जमानत याचिका मंजूर कर ली।

फैसले के वक्त सलमान खान की बहनें अलवीरा और अर्पिता भी मौजूद रहीं। अभियोजन पक्ष के वकील के अनुसार, सलमान को 50,000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशियों की दो जमानत तथा अदालत की मंजूरी के बिना विदेश नहीं जाने की शर्तों पर रिहा किया गया है। उन्होंने बताया कि याचिका पर अगली सुनवाई 7 मई को होगी और सलमान खान को तब व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने बताया कि जोधपुर के दो स्थानीय लोगों ने सलमान खान की जमानत दी है। गौरतलब है कि सीजेएम (ग्रामीण) ने बृहस्पतिवार को सलमान खान को कांकाणी गांव में दो हिरण का शिकार करने के जुर्म में दोषी ठहराते हुए पांच साल की कैद और दस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी। अदालत ने पांच सह आरोपियों को सन्देह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।

इस बीच, देर रात के एक घटनाक्रम में काले हिरण के शिकार मामले में जमानत और सजा निलंबित करने के आग्रह वाली सलमान खान की अर्जी पर सुनवाई कर रहे जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश का तबादला कर दिया गया।  राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी का कल देर रात सिरोही स्थानांतरण कर दिया गया।

जोधपुर की सत्र अदालत में उनकी जगह चंद्र कुमार सौंगारा लेंगे। न्यायाधीश जोशी उन 134 न्यायाधीशों में शामिल हैं, जिनका उच्च न्यायालय के महापंजीयक ने तबादला किया है। सलमान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' के निर्देशक रेमो डीसूजा ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि उन्हें जमानत मिल गई।

उनके साथ काम करके मैं उनका न केवल एक अभिनेता के तौर पर बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में बड़ा प्रशंसक बन गया हूं। उन्होंने कहा, रेस 3 फिल्म की शूटिंग लगभग 90 प्रतिशत पूरी हो गई है और इस फिल्म के बचे हुए भाग को भारत में शूट किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैम्ब्रिज एनालिटिका की तरह फेसबुक के और डाटा उल्लंघन हो सकते हैं : सैंडबर्ग