जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार देर रात 87 जिला जजों का तबादला कर दिया गया। इनमें जोधपुर के वह जज भी शामिल हैं, जिन्होंने सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी।
सलमान ने जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अपील की है, जिस पर शनिवार को फैसला आना है। जजों का तबादला हो जाने से उनकी याचिका पर आने वाले फैसले को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर कोर्ट ने गुरुवार को सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस मामले में अदालत ने अन्य दोषियों को बरी कर दिया था। इसके बाद सलमान को जोधपुर की सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
अपनी सजा के खिलाफ सलमान ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इस पर जज रबिंद्र कुमार जोशी सुनवाई कर रहे थे, लेकिन अब उनका भी तबादला हो गया है। अब चंद्र कुमार सोंगरा सलमान खान की याचिका पर सुनवाई करेंगे। इस मामले में आज फैसला सुनाया जाना है। .