सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा का भाषण फेसबुक पर दिया

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (16:56 IST)
नई दिल्ली। 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर राज्यसभा में अपना पदार्पण भाषण सदन में चल रहे गतिरोध और हंगामे के कारण नहीं दे सके तो एक दिन बाद उन्होंने अपनी बात देशभर में पहुंचाने के लिए सोशल साइट फेसबुक का मंच चुना और अपनी बात रखी।
         
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन को अप्रैल 2012 में राज्यसभा का मनोनीत सदस्य चुना गया था लेकिन इतने वर्षों में पहली बार गुरुवार को उन्होंने उच्च सदन में अपना पदार्पण भाषण देने का विचार किया, हालांकि यह सब योजना के हिसाब से नहीं चल सका और विपक्ष के हंगामे के कारण पूर्व क्रिकेटर अपने भाषण का एक शब्द ही नहीं बोल सके।
        
मास्टर ब्लास्टर ने हालांकि शुक्रवार को सोशल साइट फेसबुक पर अपनी बात रखी और देश में खेलों की स्थिति और बच्चों के लिए खेलने के अधिकार विषय पर अपना वही भाषण दिया जो वह एक दिन पहले उच्च सदन में देने वाले थे। सचिन ने एक वीडियो फेसबुक पेज पर अपलोड किया है जिसमें वे सादे कपड़ों में कागज़ हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं और अपना भाषण पढ़ रहे हैं।
         
सचिन ने कहा, मैं कई बातें कल कहना चाहता था लेकिन कह नहीं पाया। मैं भारत को स्पोर्ट्स खेलने वाले राष्ट्रों की तरह बनता देखना चाहता हूं, लेकिन साथ ही जरूरी है कि इसके लिए बदलते भारत और युवाओं की फिटनेस पर ध्यान दिया जाए।
 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने वीडियो संदेश में कहा, क्रिकेट मेरा जीवन है जबकि मेरे पिता उमेश तेंदुलकर एक कवि और लेखक थे। उन्होंने मुझे हमेशा जो मैं बनना चाहता था वह करने में मदद की। मुझे उन्होंने खेलने की आज़ादी दी और यही खेलने का अधिकार है।
 
उन्होंने कहा, मेरा सपना एक स्वस्थ और फिट भारत का है, लेकिन हमारे देश में 75 अरब लोग मधुमेह की बीमारी से पीड़ित हैं और मोटापे की बात करें तो हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन इन बीमारियों से हमारे ऊपर जो आर्थिक बोझ पड़ रहा है, उसके कारण हमारा देश कभी भी तरक्की नहीं कर सकेगा।
 
सचिन ने हिंदी में कहा, हमारी फिटनेस के सत्र हल्के और खाने के सत्र ज्यादा भारी हो गए हैं और हमें यह आदत बदलनी होगी। हम में से कई लोग केवल खेलने के बारे में बात ही करते हैं लेकिन कभी खेलते नहीं। हमें अपने देश को बदलना होगा और उसे खेल से प्यार करने वाले राष्ट्र के रूप में बदलना होगा। हमारे देश में खेल संस्कृति बनाने की जरूरत है।
          
राज्यसभा सांसद ने करीब 15 मिनट तक अपना यह भाषण दिया है। हालांकि एक दिन पहले राज्यसभा में वे काफी देर तक अपने स्थान पर खड़े रहे और सभापति वैंकेया नायडू के काफी समझाने के बाद भी विपक्ष के सदस्य हंगामा करते रहे, जिससे सचिन अपनी बात नहीं रख सके थे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

26/11 से पहलगाम तक, UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक

अगला लेख