नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने विशिष्ट पहचान संख्या ‘आधार’ संबंधी आंकड़े लीक होने के बारे में पिछले दिनों आई खबरों पर चिंता जाहिर करते हुए मंगलवार को राज्यसभा में मांग की कि या तो सरकार आधार संबंधी डेटा की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करे या फिर आधार को मोबाइल नंबर, बैंक खातों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लिंक करने का अपना फैसला रद्द करे।
शून्यकाल में तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने यह मुद्दा उठाया। राय ने कहा कि आधार के दस लाख से अधिक आंकड़ों का लीक हो जाना अत्यंत चिंताजनक है। हाल ही में आधार के आंकड़े लीक होने की खबर आई, लेकिन इसकी जांच के बारे में अब तक कोई खबर नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि आधार को मोबाइल नंबर, बैंक खातों आदि से जोड़ जा रहा है, जिससे लोगों की गोपनीय जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी, जबकि उच्चतम न्यायालय ने अपनी व्यवस्था में कहा है कि निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि या तो आधार संबंधी डेटा की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जाए या फिर सरकार आधार को मोबाइल नंबर, बैंक खातों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लिंक करने का अपना फैसला रद्द करे। विभिन्न दलों के सदस्यों ने राय के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। (भाषा)