रेयान इंटरनेशनल स्कूल खुला, बच्चे के पिता ने किया विरोध

Webdunia
सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (08:17 IST)
गुरुग्राम। सोहना रोड गांव भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्ष के बच्चे प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद सोमवार से स्कूल खोल दिया गया है। आज स्कूल खोले जाने के बाद कुछ पालक अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने भी आए हैं।
 
तीन माह तक यह स्कूल प्रशासन के अधीन रहेगा इसके बाद जब सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो जाएगी तब उसे स्कूल प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा। सीबीएसई ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दिए जाने के बीच स्कूल को खोले जाने का विरोध भी शुरू हो गया। 
 
स्कूल खोले जाने के बाद हालांकि प्रशासन का दावा है कि साक्ष्य पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे, लेकिन प्रद्युम्न के पिता वरुणचंद ठाकुर ने आशंका जताई है कि स्कूल खुलने के बाद साक्ष्यों को सुरक्षित रखना संभव नहीं होगा। उनका मानना है कि सीबीआई जांच शुरू होने तक स्कूल को बंद रखना चाहिए था।
 
गौरतलब है कि कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की 8 सितंबर को टॉयलेट में गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। बस के एक कंडक्टर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार (42) को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस का कहना है कि अशोक ने बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की, जिसमें विफल रहने पर उसने बच्चे की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।
 
प्रद्युम्न के पिता 8 सितंबर की सुबह बेटे को स्कूल पहुंचाकर घर लौटे और एक घंटा बाद ही उसे स्कूल के टॉयलेट में खून से लथपथ, मृत पाया गया था। इस घटना के बाद समूचे देश में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा राष्ट्रीय मुद्दा बन गई है। हरियाणा सहित कई राज्यों में चल रहे रेयान स्कूल के बाहर अभिभावकों और आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया था। (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर, रूस युक्रेन युद्ध पर अमेरिका से बातचीत को तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौंपेंगे सत्ता

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

छठ पूजा पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की 2 ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़

अगला लेख
More