Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Weather Update: भारी बारिश से उफान पर नदियां, 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट

हमें फॉलो करें Weather Update: भारी बारिश से उफान पर नदियां, 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली/मुंबई , गुरुवार, 29 जून 2023 (08:35 IST)
weather update : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के 6 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (heavy rain) होने का अनुमान लगाया है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मुंबई में बुधवार को भारी बारिश हुई जिसके कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। भारी बारिश के कारण राज्य में कई नदियां उफान पर हैं।
 
मौसम विभाग ने ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग और नासिक जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जो विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का संकेतक है। ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले मुंबई से लगे हैं। आईएमडी ने मुंबई के लिए 'येलो अलर्ट' जारी करते हुए कहा कि नगर के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
 
वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने मप्र में पेड़ पर फंसे व्यक्ति को बचाया : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बाढ़ ग्रस्त बेनगंगा नदी में पेड़ पर फंसे 40 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते बताया कि 4 अन्य व्यक्ति भी पास के एक टापू पर फंसे हुए हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं और उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं लेकिन इस काम में परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि जलस्तर अचानक बढ़ने के बाद 5 लोग खरपड़ियां गांव के पास नदी में फंस गए थे।
 
केवलारी के अनुविभागीय दंडाधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना के बारे में सतर्क होने के बाद इन फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए नागपुर (महाराष्ट्र) से वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को बुलाया गया। दोपहर करीब 2.45 बजे हेलीकॉप्टर ने नदी के बीच में एक पेड़ पर फंसे एक व्यक्ति को बचाया। उन्होंने कहा कि टापू पर फंसे बाकी 4 लोग सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि ईंधन की कमी के कारण हेलीकॉप्टर द्वारा बचाव कार्य रोकना पड़ा।
 
उगली पुलिस थाने के प्रभारी सीएल सिंगमारे ने कहा कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बचाए गए व्यक्ति की पहचान शंभू कहार के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) 4 अन्य व्यक्तियों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन नदी के पानी के तेज प्रवाह के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 
केवलारी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) बीएफ गोठिया ने बताया कि 1 महिला सहित 4 लोग बुधवार सुबह सतधारा के पास अपने जानवरों को चराने गए थे, लेकिन ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी का पानी बढ़ गया और ये लोग फंस गए।
 
उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश पर एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम दिशा में उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से लेकर दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तरप्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश, दक्षिण झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और गहरे निम्न दबाव क्षेत्र से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से केरल तट तक औसत समुद्र तल पर फैली हुई है। दक्षिण गुजरात तट पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज गुरुवार को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार के पूर्वी हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, केरल, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और राजस्थान के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर, रायलसीमा, तमिलनाडु और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में AI की मदद से 87 गिरफ्तार, सरकारी नौकरी की परीक्षा में कर रहे थे नकल