तिरुवनंतपुरम। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि केरल में अभी तक मानसून के दौरान सामान्य से कम वर्षा हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य समय 1 जून के मुकाबले 1 सप्ताह की देरी से 8 जून को इस बार केरल पहुंचा। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण इस अवधि में केरल में होने वाली सामान्य बारिश के मुकाबले इस साल 65 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।
हालांकि केरल में स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी हवा तेज हो रही है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग, केरल केंद्र की निदेशक डॉक्टर वी.के. मिनी ने बताया कि केरल में सामान्य से 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस मौसम में अभी तक केरल के सभी जिलों में सामान्य से कम बारश हुई है।
उन्होंने कहा कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने जैसे अन्य कई कारणों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति धीमी है। उन्होंने कहा कि मानसून ने पिछले ही सप्ताह गति पकड़ी है। अब हम उसमें तेजी देख रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में अधिक बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल में 6 की मौत, 27 घायल : हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा मंगलवार शाम को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। आपातकालीन परिचालन केंद्र (ईओसी) ने कहा कि हमीरपुर में 2 और शिमला, कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश से संबंधित घटनाओं में डूबना, भूस्खलन, सड़क दुर्घटनाएं और ऊंचाई से गिरना शामिल हैं।
आंकड़ों के मुताबिक अब तक 27 लोग घायल हुए हैं जबकि 3 अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी राज्य को 164.2 करोड़ रुपए का संचयी नुकसान (24 से 27 जून तक) हुआ है जिसमें जलशक्ति विभाग को 89.95 करोड़ रुपए और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 72.90 करोड़ रुपए का नुकसान शामिल है।
पिछले 4 दिनों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में 5 घर और एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई जबकि 34 घर आंशिक रूप में क्षतिग्रस्त हो गए। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन और बाढ़ के कारण लगभग 24 घंटे तक बंद रहने के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार रात को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।
विशेष पैकेज की मांग : हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार से बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए विशेष पैकेज देने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़कों और जल योजनाओं को नुकसान के अलावा फसलों को भी नुकसान हुआ है। यहां जारी एक बयान में कहा गया कि मंडी से सांसद सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में नुकसान की रिपोर्ट मांगी और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आम जनता को कोई असुविधा न हो। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta