Weather Update: 7 राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान, IMD ने cold day को लेकर किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में आंधी व ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जनवरी 2024 (08:30 IST)
  • उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
  • पंजाब समेत उत्तर भारत में घना कोहरा
  • पश्चिमी एमपी और राजस्थान में वर्षा की संभावना
Weather Updates:  उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इससे फिलहाल कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 2 दिन गंभीर कोल्ड डे (cold day) के रह सकते  हैं। आईएमडी के अनुसार आज 8 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले 2 दिनों में अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है, साथ ही बहुत घना कोहरा भी रहेगा। वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है।
 
पश्चिमी मध्यप्रदेश और राजस्थान में वर्षा की संभावना : आईएमडी के अनुसार 8 से 10 जनवरी के दौरान राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में आंधी/ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 8 और 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों में भी अगले 2 दिनों के दौरान ताजा बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: Weather Update : देश के कई राज्यों में ठंड-कोहरे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक, नड्डा का जम्मू-कश्मीर दौरा रद्द
पंजाब समेत उत्तर भारत में घना कोहरा : पंजाब, उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्सों और जम्मू संभाग, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और बिहार में कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाया रहा। पूर्वी उत्तरप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश और त्रिपुरा में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीत दिवस (Cold day) से लेकर गंभीर शीत दिवस (severe cold day) की स्थिति रही। दिल्ली में एक-दो स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति उत्पन्न हुई।
 
कैसा रहेगा आज का मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज सोमवार को तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
लक्षद्वीप पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। लक्षद्वीप पर बने चक्रवाती परिसंचरण से विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात से पश्चिमी उत्तरप्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण श्रीलंका से लेकर दक्षिण आंध्रप्रदेश तट तक दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से होते हुए गुजर रही है। 8 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

ALSO READ: Weather Updates: Cold wave का कहर, दिल्ली से लेकर पंजाब तक कड़ाके की ठंड
 
लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। पंजाब, उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तरप्रदेश और बिहार में एक या दो स्थानों पर बहुत घना कोहरा छा सकता है। पूर्वी उत्तरप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश और त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

अगला लेख
More