Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर, होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, इन रूटों पर चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें...

हमें फॉलो करें खुशखबर, होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, इन रूटों पर चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें...
, गुरुवार, 3 मार्च 2022 (20:04 IST)
रेलवे ने होली पर यात्रियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि त्योहारों पर अक्‍सर ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई रूटों पर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

खबरों के अनुसार, रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई है। होली के त्यौहार में कुछ ही दिन का समय बचा है ऐसे में रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों के रिजर्वेशन की सुविधा भी शुरू कर दी है। 2, मार्च से ही रिजर्वेशन की सुविधा आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर शुरू हो गई है।

स्पेशल ट्रेनों की सूची :
  • 16 मार्च से ट्रेन संख्या 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस के लिए चलेगी।
  • 17 मार्च को ट्रेन संख्या 09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस के लिए चलेगी।
  • 16 मार्च को ट्रेन संख्या 09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए चलेगी। वहीं इसकी डाउन ट्रेन 17 मार्च को (ट्रेन संख्या 09040) जयपुर से चलकर मुंबई आएगी।
  • 17 मार्च को ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस से भगत कोठी के लिए चलेगी।
  • 14 मार्च को ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस के लिए चलेगी।
  • वहीं रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए अलग-अलग जगहों के लिए 9 जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
  • यह ट्रेनें दिल्‍ली से उधमपुर, श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा, बठिंडा, वाराणसी, चंडीगढ़, गोरखपुर, पटना, अमृतसर और मोतिहारी के लिए चलाई जा रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में छठे चरण का मतदान, 5 बजे तक 53.31 फीसदी वोटिंग