Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Ukraine Russia War: कीव में हटा वीकेंड कर्फ्यू, भारतीय छात्रों को रेलवे स्टेशन पहुंचने की सलाह

हमें फॉलो करें Ukraine Russia War: कीव में हटा वीकेंड कर्फ्यू, भारतीय छात्रों को रेलवे स्टेशन पहुंचने की सलाह
, सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (12:47 IST)
कीव। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में चारो ओर तबाही के मंजर हैं। जंग अब भी जारी है। इसी बीच, राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है। इस बीच, खबर है कि करीब 3 लाख 68 लोग हमले के डर से पड़ोसी देशों में भाग गए हैं। अकेले पोलैंड में ही 1.5 लाख पहुंच गए हैं। इस बीच, कई विद्यार्थी ऑपरेशन गंगा के तहत भारत पहुंच गए हैं। 
 
साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन छोड़ा : शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के मुताबिक करीब 3 लाख 68 हजार लोग रूसी आक्रमण से बचने के लिए पड़ोसी देशों में भाग गए हैं। उनमें से लगभग डेढ़ लाख लोगों ने पोलैंड की ओर रुख किया है। 
लोगों को निकालने के लिए स्पेशन ट्रेन : यूक्रेन की राजधानी कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है। कीव स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि सभी भारतीय छात्रों को यह सलाह दी गई है कि वे वे रेलवे स्टेशन पहुंचें। लोगों को निकालन के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 
 
वहीं, अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि यूक्रेन से निकलते वक्त खास सावधानी रखें। किसी भी रास्ते पर जाने से पहले सावधानीपूर्वक विचार जरूर करें। दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया को ने निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर रूस के खिलाफ निर्यात नियंत्रण को कड़ा करने का फैसला किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पति-पत्नी की लड़ाई में अनोखा फैसला, कोर्ट ने कहा ससुराल जाएं खीर-पूड़ी खाएं...