नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंहगाई और डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरते स्तर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कविता के जरिए निशाना साधा और इन मामलों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए।
राहुल ने ट्वीट करके कहा कि रुपया डॉलर के मुकाबले अबतक के सबसे कम स्तर 73 पर पहुंच गया। राहुल गांधी ने तंज कसा कि तेल और गैस की आकाश छूती कीमतों से बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। आखिर कब तक 56 इंच की सीने वाला व्यक्ति चुप्पी साधे रहेगा? अच्छे दिन का कोड कहां है?
राहुल गांधी इन दिनों अपने भाषणों में लगातार महंगाई, भ्रष्टाचार और अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल राफेल सौदे को लेकर भी प्रधानमंत्री पर तंज कस चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से रुपया में डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गिरते रुपए का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।