मुंबई। तेल की बढ़ती वैश्विक कीमतों और पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आयातकों से अमेरिकी मुद्रा के लिए मजबूत मांग के चलते भारतीय रुपया बुधवार को पहली बार डॉलर के मुकाबले गिरकर रिकॉर्ड 73 रुपए से नीचे चला गया।
रुपए ने आज डॉलर के मुकाबले एक और रिकॉर्ड बना लिया। डॉलर के मुकाबले 73 का स्तर तोड़ दिया। रुपया 73.34 के स्तर पर पहुंच गया। रुपए में कमजोरी के पीछे डॉलर की ज्यादा मांग होना है। तेल की बढ़ती कीमतों के कारण इंपोर्ट करने वालों की मांग के कारण रुपए में गिरावट आई।
फॉरेक्स मार्केट में भारतीय रुपया 43 रुपए गिरकर 73.34 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को रुपया 73.26 के स्तर पर खुला। सोमवार को रुपया 72.91 पर बंद हुआ था। सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 1842 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
सोमवार को भी रुपया 43 पैसे गिरा था और 2 हफ्तों के निचले स्तर 72.91 के स्तर पर पहुंच गया था। कल गांधी जयंती होने के कारण फॉरेक्स मार्केट और शेयर मार्केट बंद था। आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी भी आज गिरकर खुले।