Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लद्दाख पर राहुल गांधी के दावे पर बवाल, भाजपा ने किया पलटवार

हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (13:16 IST)
Rahul Gandhi News : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने करगिल में एक रैली में कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है। एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की जमीन छीनी है। दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख की एक इंच भी चीन ने नहीं ली है, यह एक झूठ है। हालांकि भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुुल गांधी ने फिर अनर्गल बयान दिया। वह आधारहीन बयान देने में माहिर है।
 
राहुल ने कहा कि जब भी देश को आपकी जरूरत पड़ी है, जब भी बॉर्डर पर युद्ध हुआ है, तो कारगिल के लोग एक आवाज पर देश के लिए खड़े हुए हैं। ये आपका इतिहास है, इसलिए मैं आपका दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोगों के डीएनए में प्यार है।
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लद्दाख में बहुत सारे नेचुरल रिसोर्सेस हैं। मोदी सरकार जानती है कि अगर आपको प्रतिनिधित्व दिया जाए, तो वे आपसे आपकी जमीन नहीं ले पाएंगे। भाजपा के लोग आपसे आपकी जमीन लेना चाहते हैं। अडानी जी के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स लगाना चाहते हैं, लेकिन उन प्रोजेक्ट्स का फायदा आपको नहीं देना चाहते। हम ऐसा कभी होने नहीं देंगे।
 
कांग्रेस नेता ने कहा, गांधी जी और कांग्रेस की विचारधारा, लद्दाख के खून में है। जब मैं लद्दाख में यात्रा कर रहा था, तो कई मजदूरों से बात की। वे अलग-अलग राज्यों से आकर यहां मजदूरी करते हैं। मैंने उनसे पूछा कि- आपको लद्दाख के लोग कैसे लगते हैं? सभी मजदूरों ने मुझे बताया कि- ऐसा लगता है लद्दाख हमारा दूसरा घर है। हमें जब भी कोई परेशानी होती है, लद्दाख के लोग हमारी पूरी मदद करते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे, इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' नाम दिया था। हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। यात्रा से जो संदेश निकला वह था- 'नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं', यही आपकी भी सोच है और पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद ये देखने को मिला।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि यात्रा के समय सर्दियों में बर्फबारी के कारण मैं लद्दाख नहीं जा सका। यह मेरे दिल में था कि मैं लद्दाख में यात्रा करूं और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया।
 
राहुल पिछले एक सप्ताह से केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में हैं और वह करगिल में जनसभा को संबोधित करने के बाद श्रीनगर रवाना हो गए। राहुल श्रीनगर आने से पहले दोपहर में करगिल से मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग पहुंचेंगे। वह श्रीनगर में एक हाउसबोट और एक होटल में 2 रात रुकेंगे। सोनिया गांधी शनिवार को यहां पहुंचेंगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने अफ्रीकी राष्ट्रपति को तेलंगाना की 'सुराही', ब्राजीलियाई राष्ट्रपति को गोंड पेंटिंग भेंट की