Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

BRICS में दिखा भारत का जलवा, दुनिया ने देखी चीन की बेइज्जती, देखें Video

हमें फॉलो करें Xi Jinping
, गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (18:07 IST)
BRICS Summit 2023 : दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में BRICS  समिट का आयोजन किया जा रहा है। चंद्रयान-3 (chandrayaan 3) की सफलता का दुनिया में एक बार फिर भारत का डंका बजा है। सोशल मीडिया पर ब्रिक्स सम्मेलन के वीडियो भी सामने आए हैं। 
 
सामने आया वीडियो : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का वीडियो भी सामने आया जिसमें राष्ट्रपति के सिक्योरिटी गार्ड को ब्रिक्स के अधिकारियों ने धक्के मारकर रोक लिया। कुछ देर चलने के बाद राष्ट्रपति जिनपिंग अपने सिक्योरिटी गार्ड को पीछे देखते नजर आए। इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो सामने आया जिसमें प्रधानमंत्री के साथ सिक्योरिटी अधिकारी साथ चलते नजर आए।    
मोदी और जिनपिंग में बात : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स नेताओं की 'मीडिया ब्रीफिंग' से पहले संक्षिप्त बातचीत करते नजर आए।
 
मोदी और शी ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये जोहानिसबर्ग में हैं।
दक्षिण अफ्रीकी प्रसारक द्वारा प्रसारित एक वीडियो में मोदी और शी संक्षिप्त तौर पर आपस में कुछ बातचीत करते दिखे। दोनों नेताओं के बीच हुई इस संक्षिप्त बातचीत पर किसी भी पक्ष से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
 
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले, जोहानिबर्ग में मोदी और शी के बीच द्विपक्षीय बैठक की संभावना को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।
 
पिछले साल जी 20 में हुई थी चलते-चलते बात : पिछले साल नवंबर में बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शी के बीच संक्षिप्त मुलाकात हुई थी।
 
मई 2020 में शुरू हुए पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद भारत और चीन के संबंधों में तनाव गहरा गया था।
 
भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में कुछ बिंदुओं पर पिछले तीन साल से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है, जबकि व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद दोनों पक्ष कई क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटा चुके हैं।
 
भारत और चीन के बीच 13 एवं 14 अगस्त को कोर कमांडर स्तर की वार्ता का 19वां दौर आयोजित किया गया था, जिसमें पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक के गतिरोध वाले क्षेत्रों में लंबित मुद्दों को हल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
 
एक संयुक्त बयान में बातचीत को "सकारात्मक, रचनात्मक तथा गहन" बताया गया था और कहा गया कि दोनों पक्ष शेष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने पर सहमत हुए हैं।
 
उच्च स्तरीय वार्ता के कुछ दिनों बाद, दोनों सेनाओं के स्थानीय कमांडरों ने देपसांग मैदान और डेमचोक में मामलों को हल करने के लिए दो अलग-अलग स्थानों पर बातचीत की एक सीरीज आयोजित की। एजेंसियां  
 Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चांद पर कदम की खुशी में ओडिशा में जन्‍मे बच्चों का नाम रखा 'चंद्रयान'