राफेल मुद्दे पर राहुल ने मोदी पर साधा निशाना

Webdunia
सोमवार, 28 जनवरी 2019 (16:35 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए कहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास सौदे से संबंधित दस्तावेजों मौजूद होने के दावे से संबंध में जो टेप एक महीने पहले सामने आया था, उसको लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
 
 
गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया- 'गोवा में राफेल विमान सौदे को लेकर जो टेप सामने आया, उसे 30 दिन पूरे हो चुके हैं। इस बारे में न कोई प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही किसी तरह से जांच के आदेश दिए गए हैं और नही मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।'
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि टेप सही है, इसके बावजूद कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने लिखा- 'यह टेप निश्चित रूप से प्रामाणिक है और गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर के पास राफेल की गोपनीयता से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं और इसी के कारण प्रधानमंत्री पर कार्रवाई नहीं हो रही है।'
 
उन्होंने गोवा सरकार के मंत्री विश्वजीत पी. राणे का एक बयान भी पोस्ट किया है जिसमें वे कह रहे हैं कि टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसके जरिए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट के बीच गलतफहमी पैदा करने का प्रयास किया है। कैबिनेट में पर्रिकर ने राफेल का कोई जिक्र ही नहीं किया है।
 
शीतकालीन सत्र में गांधी ने इस टेप का मामला लोकसभा में उठाने का प्रयास किया था लेकिन जब अध्यक्ष ने उनसे टेप की प्रामाणिकता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने संसद में टेप नहीं चलाया और न ही इसमें दर्ज बातचीत का उल्लेख किया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

आंध्र सरकार का 2.94 लाख करोड़ का बजट पेश, राजकोषीय घाटा 4.19 प्रतिशत रहने का अनुमान

हम सड़कों पर उतर आए तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी... मौलाना तौकीर रजा की धमकी

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की पहली शर्त आ‍त्मनिर्भरता, स्वामीनारायण मंदिर के 200 वर्ष पूरे होने पर नरेन्द्र मोदी

Assam: एसटी दर्जे की मांग को लेकर 12 घंटे के बंद से डिब्रूगढ़ व तिनसुकिया में जनजीवन प्रभावित

कमला हैरिस की पार्टी के भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को मिले नस्ली संदेश

अगला लेख
More