Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राफेल डील 41 हजार करोड़ का घोटाला, कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप

हमें फॉलो करें राफेल डील 41 हजार करोड़ का घोटाला, कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप
नई दिल्ली , शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (15:52 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में अतिरिक्त तकनीकी विशेषताओं के कारण कीमत में हुई बढ़ोतरी के मोदी सरकार के दावों को गलत बताते हुए कहा है कि इन विमानों में नया कुछ नहीं है और सरकार इसमें हुए 41 हजार करोड़ रुपए के घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।
 
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एवं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने झूठ बोला है कि भारत के लिए इन विमानों में खास रणनीतिक प्रणालियां लगाई गई हैं जिसके कारण ये विमान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन संप्रग सरकार के समय खरीदे जाने वाले विमानों से अलग हैं और उनकी कीमत ज्यादा है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों का यह दावा झूठ है। उन्होंने दावा किया कि संप्रग के समय जिन विमानों को खरीदने का सौदा तय हुआ था। मोदी सरकार भी उसी सिस्टम से लैस विमान और हथियारों की खरीद कर रही है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि जब विमान एक ही सिस्टम से लैस हैं तो मोदी सरकार ने इन विमानों के लिए तीन गुना ज्यादा मूल्य क्यों दे रही है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के समय जिस लड़ाकू विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए तय की गई थी, वही विमान अब 1670 करोड़ रुपए की दर से खरीदा जा रहा है और इससे सरकारी खजाने को सीधे 41 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फारुक अब्दुल्ला ने दी चेतावनी, धारा 370 और 35ए पर रुख स्पष्ट करे केंद्र सरकार, वरना करेंगे चुनाव का बहिष्कार