कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमले से मोदी नाराज, कहा- राजनयिकों को डराने की कोशिशें भी भयावह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 नवंबर 2024 (20:20 IST)
Prime Minister Narendra Modi condemned attack on Hindu temples:  कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमला, ब्रैम्पटन में हमला, सिख अलगाववादी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दू मंदिरों पर हमले की निंदा की: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मैं इस हमले की निंदा करता हूं। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्‍वीट कर राजनयिकों को धमकाने की कोशिशों पर भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशें कायतापूर्ण और भयावह हैं। इस तरह के हमले निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं। ALSO READ: कनाडा में खालिस्तानियों ने मंदिर में घुसकर की मारपीट, PM ट्रूडो ने कहा, बर्दाश्त नहीं
 
क्या कहा विदेश मंत्रालय ने : भारत के विदेश मंत्रालय ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हुए उम्मीद जताई कि हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह भी कहा कि भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है। यह घटना भारत और कनाडा के बीच बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच हुई है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम रविवार को ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। ALSO READ: कनाडा के मंत्री ने अमित शाह पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप
 
उन्होंने कहा कि हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के कदम धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं डिगेंगे।
 
क्या है पूरा मामला : खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों की मंदिर में मौजूद लोगों से झड़प हो गई। ‘केनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ की खबर के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना की निंदा की और कहा कि प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्रतापूर्वक और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

विवादित टिप्पणी को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- मंत्री विजय शाह अगर मेरी पार्टी में होते तो उन्हें...

Mahindra XEV 9e और BYD Atto की अटकी सांसें, 3 जून को होगी लॉन्च हो रही है Tata Harrier EV

गुजरात के मंत्री बच्चूभाई का एक और बेटा गिरफ्तार, 71 करोड़ के मनरेगा घोटाले में पुलिस का एक्शन

साल 2024 में 12000 करोड़ रुपए का यातायात जुर्माना, 9000 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख