PM Modi ने MS Dhoni के रिटायरमेंट पर लिखा पत्र, कही यह बड़ी बात

Webdunia
गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (17:43 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद लिखे पत्र में कहा कि दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेट कप्तान नए भारत के परिचायक हैं जिसमें परिवार के नाम से किस्मत नहीं लिखी जाती।
 
पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने धोनी के जीवन के कई महत्वपूर्ण पलों को याद किया। विशेष रूप से वर्ल्ड कप टी 20 2007 और 2011 में उनके योगदान की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में धोनी के हेयर स्टाइल से लेकर उनकी बेटी जीवा के साथ बॉन्डिंग पर भी जिक्र किया है। 
 
धोनी ने अपने ट्विटर पेज पर यह पत्र शेयर किया है। शनिवार को इंस्टाग्राम पर ‘मैं पल दो पल का शायर हूं ’ गीत के साथ ‘मुझे शाम 7 बजकर 29 मिनट से रिटायर्ड समझे’ संदेश डालकर सभी को हैरान कर देने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी की यह पहली पोस्ट है।
 
मोदी ने धोनी को लिखा, 'आप भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं। क्रिकेट के इतिहास में आपका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों, सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में रहेगा। मैच के दौरान मुश्किल स्थिति में सभी की आप पर निर्भरता और मैच को खत्म करने का आपका स्टाइल पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा, खासतौर से वर्ल्ड कप फाइनल 2011 का।
 
मोदी ने आगे लिखा कि 'एमएस धोनी नाम सिर्फ आंकड़ों के लिए याद नहीं किया जाएगा, न ही किसी एक क्रिकेट मैच को जिताने के लिए... आपको सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में देखना गलत होगा... आप एक युग थे।

मोदी ने धोनी के क्रिकेट में योगदान को सराहते हुए लिखा- 'डियर महेंद्र, आपका नाम इतिहास में विश्व के बल्लेबाजी दिग्गजों, महान कप्तानों और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार किया जाएगा। मैच को फिनिश करने का आपका स्टाइल और 2011 विश्व कप को छक्के से समाप्त करना लोगों के दिलो-दिमाग पर हमेशा अंकित रहेगा। 
 
आपको मात्र एक खिलाड़ी के रूप में आंकना सही नहीं होगा बल्कि आपके व्यापक प्रभाव से ही आपको सही रूप से आंका जाएगा। झारखंड के रांची के धोनी ने अपने हेलीकॉप्टर छक्के से भारत को श्रीलंका के खिलाफ 2011 में वन-डे विश्व कप में 28 साल बाद विश्व चैंपियन बनाया था। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर समझे जाने वाले धोनी ने 350 एकदिवसीय मैचों में 10,773 रन बनाए।
 
प्रधानमंत्री ने लिखा कि एक छोटे शहर से निकलकर आप राष्ट्रीय परिदृश्य पर छा गए। आपने अपनी पहचान खुद बनाई और सबसे महत्वपूर्ण देश को गौरवान्वित किया। आप नए भारत के महत्वपूर्ण हस्ताक्षरों में से एक रहे हैं जहां परिवार का नाम युवा का भाग्य तय नहीं करता है बल्कि वे अपना नाम और अपना भाग्य खुद बनाते हैं। 
 
मोदी ने लिखा कि आपका मैदान में कूल अंदाज युवाओं को प्रेरित करता है। दबाव के क्षणों में युवाओं पर भरोसा करने का आपका अंदाज देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है। 2007 के टी-20 विश्व कप का फाइनल इसका प्रबल उदहारण है। आज की युवा पीढ़ी निर्णायक क्षणों में अपना धैर्य नहीं खोती है और यह बात हमने आपकी पारियों और मैचों में देखी थी। आप कैसा भी हेयरस्टाइल रखें लेकिन जीत या हार में आपका धैर्य और संतुलन हर युवा के लिए एक सबक है। 
प्रधानमंत्री ने धोनी के भारतीय सेना के साथ जुड़ाव का विशेष रूप से उल्लेख किया। मोदी ने धोनी के पत्नी साक्षी और बेटी जीवा का भी उल्लेख करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना आपके लिए इतनी ऊंचाई तक पहुंचना मुश्किल था।
 
उन्होंने कहा कि हमारे युवा आपसे सीखेंगे कि प्रोफेशनल और निजी प्राथमिकताओं में संतुलन कैसे बैठाया जाता है। मुझे याद है कि एक टूर्नामेंट जीतने के बाद आप कैसे अपनी बेटी के साथ खेल रहे थे जबकि बाकी टीम साथी जीत का जश्न मना रहे थे।  मोदी ने धोनी को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
 
धोनी ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर कहा कि कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी... सराहना के लिए क्या यादगार शब्द हैं जिससे पता चलता है कि आपकी कड़ी मेहनत और बलिदान को देखा गया है और सराहा गया है। धन्यवाद प्रधानमंत्रीजी, आपकी सराहना और शुभकामनाओं के लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में 5 बजे तक 64 प्रतिशत तो वायनाड में 60 प्रतिशत मतदान

एलन मस्क की Starlink पर उठाए सवाल, जानिए किसने लगाए यह गंभीर आरोप

Delhi : लोधी कालीन मकबरे को लेकर SC ने ASI को लगाई फटकार

क्‍या हो विवाह की उम्र, मुद्दे पर संसदीय समिति करेगी अगले सप्ताह चर्चा

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

अगला लेख
More