PM मोदी ने UAE के पहले हिन्दू मंदिर का किया उद्घाटन, बोले- मानवीय इतिहास का नया स्वर्णिम अध्याय

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (21:00 IST)
UAE Temple Inauguration LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबूधाबी में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र इस दौरान यूएई के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया।  

यूएई के पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज यूनाइटेड अरब अमीरात की धरती ने मानवीय इतिहास का एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है।पीएम मोदी ने कहा कि अबु धाबी का ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थली नहीं है। ये मानवता की सांझी विरासत का प्रतीक है। ये भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है। इसमें भारत और UAE के रिश्तों का एक आध्यात्मिक प्रतिबिंब है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पूरे भारत और विश्व भर में रहने वाले करोड़ों भारतवंशियों की ओर से प्रेसिडेंट His Highness शेख मोहम्मद को और UAE सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं UAE के लोगों का भी उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
 
पीएम मोदी ने कहा कि अब तक जो UAE बुर्ज खलीफ़ा, फ्यूचर म्यूज़ियम, शेख जायद मस्जिद और दूसरी हाइटेक बिल्डिंग्स के लिए जाना जाता था, अब उसकी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है।
 
मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और People To People Connect भी बढ़ेगा।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज वसंत पंचमी का पवित्र त्योहार भी है। पर्व मां सरस्वती का पर्व है। मां सरस्वती यानी, बुद्धि और विवेक की, मानवीय प्रज्ञा और चेतना की देवी! 
 
ये मानवीय प्रज्ञा ही है जिसने हमें सहयोग, सामंजस्य, समन्वय और सौहार्द जैसे आदर्शों को जीवन में उतारने की समझ दी।
 
मुझे आशा है कि ये मंदिर भी मानवता के लिए बेहतर भविष्य के वसंत का स्वागत करेगा। ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा।

मंदिर 27 एकड़ में बना है और इसकी ऊंचाई 108 फुट की है। यह मंदिर वास्तुशिल्प और अपनी भव्यता से पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मंदिर का उद्‍घाटन किया। 

इस मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है। अबू धाबी प्रिंस भी मंदिर पहुंच गए हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू में ब्लैक आउट, भारत के S-400 ने पाक की ओर से दागी गई मिसाइलों को किया ध्वस्त

ऑपरेशन सिंदूर पर मुकेश अंबानी बोले- हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है

India Pak Tension : क्या हमलों के बाद पाकिस्तान के NSA ने अजित डोभाल को किया था फोन

क्‍या मौलाना इकबाल आतंकी थे, पाकिस्तानी गोलाबारी में हुई मौत, पुलिस ने किया यह खुलासा

LoC के पार पाकिस्तानी सेना का एक तोपखाना रेजिमेंट बैटरी पूरी तरह से तबाह

अगला लेख
More