Share Market : सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी

Bombay Stock Exchange
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (20:29 IST)
Share Market Update : वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, धातु और बिजली क्षेत्र के शेयरों में अंतिम दौर की खरीदारी आने से बुधवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स 268 अंक बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी भी 96.80 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 21,840.05 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 267.64 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 71,822.83 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 71,938.59 अंक के ऊपरी और 70,809.84 अंक के निचले स्तर तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 96.80 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 21,840.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सर्वाधिक 4.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
 
इसके अलावा टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, पावरग्रिड, आईटीसी और नेस्ले इंडिया भी लाभ में रहीं। एक दिन पहले ही 20 लाख करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 1.15 प्रतिशत चढ़कर 2,962.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इसके विपरीत टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टीसीएस, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रही।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की गिरावट पर रहा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक बढ़त लेकर बंद हुआ। चीन के शेयर बाजार चंद्र नववर्ष की छुट्टियों के कारण बंद हैं। यूरोप के बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत बढ़कर 82.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। एफआईआई ने 376.32 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 482.70 अंक और निफ्टी 127.20 अंक मजबूत हुए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

MP : दुकान के चेंजिंग रूम में मिला गुप्त कैमरा, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

UP : अमेठी में पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव

सिम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

रूस ने यूक्रेन पर फिर किए ड्रोन और मिसाइल हमले, 12 लोगों की मौत, अब तक का सबसे बड़ा हमला

अगला लेख