गुंटूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि राज्य में गरीबों के लिए नई योजनाएं शुरू करने का वादा करने के बावजूद उन्होंने सिर्फ केन्द्र की विकास योजनाओं की नकल की है।
मोदी ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नायडू ने दावा किया था कि वह मेरे वरिष्ठ हैं, लेकिन वह पाले बदलने और अपने ससुर (एनटी रामा राव) को धोखा देने में वरिष्ठ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नायडू ने आंध्र प्रदेश के सूर्योदय का वादा किया था लेकिन वह सिर्फ अपने पुत्र एन. लोकेश के उत्थान में लगे रहे।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि अमरावती के पुन:विकास का वादा करने वाले मुख्यमंत्री अब अपने विकास में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नायडू गरीबों के लिए नई योजनाएं शुरू करने के स्थान पर राजग सरकार की योजनाओं को अपना बताते रहे हैं।
देश को स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराने के संबंध में मोदी ने कहा कि 60 साल में जहां सिर्फ 12 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए थे तो वहीं राजग सरकार ने सिर्फ चार साल में 13 करोड़ कनेक्शन दिए हैं।