Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल, पीयूष गोयल वित्तमंत्री, स्मृति ईरानी से वापस लिया गया सूचना प्रसारण मंत्रालय

हमें फॉलो करें मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल, पीयूष गोयल वित्तमंत्री, स्मृति ईरानी से वापस लिया गया सूचना प्रसारण मंत्रालय
, सोमवार, 14 मई 2018 (21:41 IST)
नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल को वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का अस्थायी प्रभार सौंपा गया है जबकि स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय लेकर कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को इसका स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।
webdunia
राष्ट्रपति भवन से सोमवार रात यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली की अस्वस्थता के कारण अनुपस्थिति में गोयल रेल एवं कोयला के अलावा वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त काम देखेंगे।
 
विज्ञप्ति के अनुसार सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री एवं खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राठौड़ को सूचना व प्रसारण मंत्रालय का भी स्वतंत्र प्रभार दिया गया है जबकि ईरानी अब केवल कपड़ा मंत्रालय का काम देखेंगी।
 
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में राज्यमंत्री एसएस आहलूवालिया का विभाग बदलकर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री बनाया गया है जबकि केजे अल्फोंस को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में राज्यमंत्री के दायित्व से मुक्त करके केवल पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए रखा गया है।
 
गौरतलब है कि जेटली का सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया, जो सफल रहा। जेटली को लंबे समय तक कामकाज से दूर रहना पड़ेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंकिंग और तेल एवं गैस समूह में हुई लिवाली से सेंसेक्स 21 अंक मजबूत