लखनऊ। उत्तरप्रदेश पुलिस ने एक कार्रवाई के तहत पिछले 4 दिनों में 108 के पॉप्यूलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 108 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि यह गिरफ्तारियां पिछले 4 दिनों में की गई हैं। उन्होंने बताया कि यह तो शुरुआत हैं, हम इनकी जड़ों तक जाएंगे और इनको कहां से किस जरिए से मदद मिलती थी इसकी जांच करेंगे। हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के संपर्क में भी हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नागरिकता संशोधन बिल (CAA) के विरोध में यूपी में कई जगह हिंसा भड़की थी। इसको लेकर भी पीएफआई का नाम भी सामने आया था।
दिल्ली में चल रहे जामिया और शाहीनबाग आंदोलन में भी पीएफआई का नाम सामने आया था। पीएफआई पर आरोप है वह पैसे देकर आंदोलन को भड़काने का काम कर रहा है। पीएफआई से पैसे लेने के मामले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल का नाम भी सुर्खियों में आया था।