Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अयोध्या मामले में PFI ने दायर की क्यूरेटिव याचिका

हमें फॉलो करें अयोध्या मामले में PFI ने दायर की क्यूरेटिव याचिका
, शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (11:50 IST)
नई दिल्ली। पीस पार्टी के बाद अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने अयोध्या मामले में शुक्रवार को क्यूरेटिव याचिका दाखिल की। पीएफआई ने गत वर्ष 9 नवंबर के फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है।
याचिकाकर्ता ने क्यूरेटिव याचिका पर खुली अदालत में बहस की मांग की है।
ALSO READ: UP पुलिस का शिकंजा, PFI के 108 सदस्य गिरफ्तार
याचिका में मांग की गई कि शीर्ष अदालत अपने 9 नवंबर 2019 के आदेश पर रोक लगाए जिसमें उसने विवादित जमीन का फैसला 'रामलला' के हक में किया था। उल्लेखनीय है कि दोनों ही याचिकाकर्ता इस मुकदमे में पक्षकार नहीं थे।
 
गौरतलब है कि अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में पहली क्यूरेटिव पिटीशन (संशोधन याचिका) 21 जनवरी को पीस पार्टी ने दायर की थी। इस मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद पीस पार्टी के डॉक्टर अयूब ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी। याचिकाकर्ता ने कहा है कि इस मामले में फैसला आस्था के आधार पर लिया गया था।
 
गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने 9 नवंबर 2019 को अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाया था जिसके खिलाफ 19 पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई थीं। उच्चतम न्यायालय ने गत 12 दिसंबर को सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, YES बैंक का शेयर 74 प्रतिशत तक गिरा